Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:55 IST, October 21st 2024

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने ‘करवाचौथ’ पर शेयर की दिलकश फोटो

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने करवा चौथ के अवसर पर कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वे इन तस्वीरें में बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

ऐश्वर्या शर्मा | Image: instagram

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने करवा चौथ के अवसर पर कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वे इन तस्वीरें में बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

रोमांटिक ड्रामा शो 'गुम है किसी के प्यार में' में पत्रलेखा 'पाखी' की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा ने करवा चौथ के अवसर पर लाल रंग की साड़ी पहनी। उन्होंने ज्वेलरी भी पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं।

उन्होंने एक कैप्शन में कुछ इमोजी का यूज करते हुए लिखा, "हैप्पी करवा चौथ।"

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने एक्टर नील भट्ट के साथ साल 2021 में शादी की है। उनकी मुलाकात 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर हुई थी।

नील भट्ट ने भी ‘करवा चौथ’ के अवसर पर पत्नी के लिए व्रत रखा। उन्होंने हाल ही में इस त्योहार के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी।

उन्होंने कहा था, "मेरे और ऐश्वर्या के लिए ‘करवा चौथ’ एक रस्म से बढ़कर है। यह हमारे प्यार का उत्सव है और हम एक-दूसरे के लिए क्या मायने रखते हैं, यह भी बताता है।"

उन्होंने कहा, "हर साल जब हम दोनों व्रत रखते हैं तो हमें एक-दूसरे से मिलने वाली ताकत का अहसास होता है। ‘मेघा बरसेंगे’ के सेट पर हम अपने प्यार से जुड़े एक त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं। हम शूटिंग के साथ अपनी भक्ति, हंसी और करवा चौथ के रिश्तों में आने वाले जादू को दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मैं इस दिन का जश्न मनाने वालों को शुभकामनाएं देता हूं।"

ऐश्वर्या ने साल 2015 में कलर्स टीवी के ‘कोड रेड’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में जामवंती की किरदार में नजर आई थीं। साल 2020 में वे नील भट्ट के साथ 'गुम है किसी के प्यार में' दिखीं।

इसके अलावा ऐश्वर्या 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 13' में भी हिस्सा ले चुकी हैं। साथ ही वे अपने पति नील भट्ट के साथ 'बिग बॉस 17' में भी नजर आई थीं।

ये भी पढे़ंः बॉलीवुड में करवाचौथ की धूम; लंदन में प्रियंका ने तोड़ा व्रत, सासू मां से आशीर्वाद लेती दिखीं कैटरीना

Updated 11:55 IST, October 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.