Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:22 IST, September 1st 2024

सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्यों 'अनुपमा' शो छोड़ा?

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के लीड एक्टर सुधांशु पांडे उर्फ वनराज शाह (काल्पनिक चरित्र) ने इस शो से एग्जिट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। मौजूदा समय में यह टेलीविजन का नंबर-1 शो है।

सुधांशु पांडे | Image: Instagram

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के लीड एक्टर सुधांशु पांडे उर्फ वनराज शाह (काल्पनिक चरित्र) ने इस शो से एग्जिट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। मौजूदा समय में यह टेलीविजन का नंबर-1 शो है। इसलिए सुधांशु पांडे का यह फैसला उनके फैंस के लिए काफी बड़ा झटका था, जिसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। लेकिन अब यह मामला शांत होता दिखाई दे रहा है।

अनुपमा शो में सुधांशु पांडे का सफर खत्म हो चुका है। वे पिछले चार वर्षों से इस शो के साथ जुड़े हुए थे और वनराज शाह के रोल में उन्होंने खूब तारीफे बटोरी इसलिए जब उन्होंने शो छोड़ा तो कई तरह की कहानियां निकल कर सामने आई जिसके तार रुपाली गांगुली से भी जुड़े, जो इस शो की लीड एक्ट्रेस हैं।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुधांशु पांडे के शो को छोड़ने के पीछे उनकी और रुपाली गांगुली की लड़ाई भी हो सकती है। लेकिन इन तमाम अफवाहों को झुठलाते हुए सुधांशु पांडे ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शो से उनके बाहर निकलने के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है।

मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान सुधांशु ने शो से बाहर होने के पीछे की वजह स्पष्ट की और रुपाली को उनके इस कदम के लिए जिम्मेदार होने की अफवाहों का खंडन किया।

मीडिया से बात करते हुए सुधांशु पांडे ने कहा, "किसी के बाहर निकलने के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। यह मेरी इच्छा है कि मैं कुछ करना चाहता हूं या नहीं। अगर मैंने तय किया कि मैं थोड़ा आगे बढ़ना चाहता हूं तो यह मेरा फैसला होगा।

"कोई इसके लिए जिम्मेदार नहीं है, और कोई जिम्मेदार हो भी नहीं सकता, शायद इतनी ताकत किसी में है भी नहीं कि कोई मेरे जैसे एक्टर को निकालने के पीछे हो। मुझे नहीं लगता कि यह सही होगा कि मेरे फैसले के पीछे हम किसी और को जिम्मेदार ठहराए।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने आज तक रुपाली का नाम नहीं लिया। वह मेरी दोस्त है। मैं उसके बारे में ऐसा कुछ क्यों कहूंगा?"

रियलिटी शो 'बिग बॉस' के आगामी सीजन का हिस्सा बनने पर अपना रुख साफ करते हुए सुधांशु ने कहा, "बिल्कुल गलत खबर है मेरे भाई... ऐसा कुछ भी नहीं है। कभी होस्ट करने के लिए बुलाएंगे तो मैं जरूर जाऊंगा क्योंकि मैं होस्ट अच्छा कर लेता हूं।"

28 अगस्त को सुधांशु ने अपने प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया और 'अनुपमा' शो छोड़ने की घोषणा की।

यह शो डायरेक्टर कट प्रोडक्शन के बैनर तले राजन शाही और दीपा शाही द्वारा निर्मित है। इसमें मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ेंः Stree 2 के हिट होने के पीछे TMKOC का कनेक्शन? जानिए निरेन भट्ट की कमाल कलम की कहानी

Updated 13:22 IST, September 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.