पब्लिश्ड 10:13 IST, November 11th 2024
होता है जब आदमी को अपना ज्ञान...फिर वापस आ रहा सुपरहीरो शक्तिमान, इस बार अलग अंदाज, मकसद भी जुदा
19 साल के लंबे समय के बाद मुकेश खन्ना स्टारर आइकोनिक शो 'शक्तिमान' जल्द लौट रहा है इसका ऐलान खुद एक्टर ने किया है।
- मनोरंजन
- 3 min read
Shaktimaan Return: 'शक्तिमान' (Shaktimaan) 90 के दशक में सबसे पॉपुलर शोज में से एक था। सुपरहीरो शक्तिमान ने उस दौर में बच्चों के दिलों पर खूब राज किया। शक्तिमान का कैरेक्टर कुछ इस कदर छाया कि बच्चे घड़ी की ओर टकटकी लगाए बैठे रहते थे कि कब उनका सुपरहीरो टीवी पर देखने को मिलेगा। बता दें कि शक्तिमान के जाने-माने किरदार को फेमस एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने निभाया था। बाद में एक्टर को शक्तिमान के नाम से ही पुकारा जाने लगा। खैर, अब इसे लेकर एक गुड न्यूज सामने आई है जो फैंस को बेताब कर देगी।
19 साल के लंबे समय के बाद मुकेश खन्ना स्टारर आइकोनिक शो 'शक्तिमान' जल्द लौट रहा है इसका ऐलान खुद एक्टर ने किया है। इस ऐलान के बाद से ही बच्चों समेत बड़ों में भी एक्साइटमेंट बढ़ गई है। गौरतलब है कि 90 के दशक के बच्चे जो कि अब बड़े तो हो ही चुके हैं, साथ ही पेरेंट्स भी बन गए होंगे। ऐसे में वह 'शक्तिमान' से जुड़ी अपनी बचपन की याद को अपने बच्चों संग एन्जॉय करने के लिए बेताब हैं। इसी कड़ी में मुकेश खन्ना ने जो अनाउंस किया है आईए उसे जानते हैं...
अंधकार और बुराई हावी हो रही… लौटने का समय
मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शनिवार को एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने एक फोटो के साथ जानकारी दी कि 'शक्तिमान' लौट रहा है। पोस्ट के साथ मुकेश खन्ना ने कैप्शन में लिखा- ‘अब उनके लौटने का समय आ गया है। हमारे पहले भारतीय सुपर टीचर- सुपर हीरो। हां! आज के बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी हो रही है… अब उनके लौटने का समय आ गया है। वे एक संदेश लेकर लौट रहे हैं। वे एक शिक्षा लेकर लौट रहे हैं। आज की पीढ़ी के लिए। उनका स्वागत करें।’
बचपन की पुरानी यादों को ताजा करने के लिए लोग बेकरार
इस घोषणा के साथ ही कमेंट सेक्शन में लोगों की एक्साइमेंट देखने को मिल रही है। हर कोई बचपन की पुरानी यादों को ताजा करने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहा है। हालांकि इसके टेलीकास्ट (Shaktimaan Telecast Date) को लेकर फिलहाल किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकि उन्होंने कैप्शन में टीजर देखने को कहा है।
आइकोनिक शो ने लोगों को खूब किया एंटरटेन
दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला मुकेश खन्ना स्टारर शो 'शक्तिमान' ने 1997 से लेकर 2005 तक लोगों को खूब एंटरटेन किया। इसमें करीब 400 से ज्यादा एपिसोड टेलिकास्ट हुए। हालांकि अब सालों बाद यह शो फिर से पर्दे पर लोगों का मनोरंजन करते दिखेगा जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें: 250 ग्राम आलू हुए चोरी तो शिकायत दर्ज कराने पहुंचा नशेड़ी! पुलिस के साथ बातचीत का मजेदार VIDEO VIRAL
अपडेटेड 11:20 IST, November 11th 2024