Published 10:10 IST, October 19th 2024
'दूसरों को मौका...', KBC में पहली बार हुआ ऐसा, कंटेस्टेंट ने बीच में छोड़ा शो... अमिताभ भी हुए हैरान
KBC 16: नीरज सक्सेना केबीसी में अच्छी खासी धनराशि जीत रहे थे। दो लाइफ लाइन रहते हुए उन्होंने बीच में ही शो क्विट करने को कहा दिया। ये सुन अमिताभ भी चौंक गए।
- मनोरंजन
- 3 min read
Kaun Banega Crorepati 16: ज्ञान के दम पर लोगों को लखपति, करोड़पति बनाने वाला क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' हमेशा से ही लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। साल 2000 में शुरू हुए केबीसी का 16वां सीजन चल रहा है, जिसे दर्शक काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं। इस बीच शो में कुछ ऐसा जिसने हर किसी को चौंका दिया। खुद होस्ट अमिताभ बच्चन भी हक्के-बक्के रह गए।
कौन बनेगा करोड़पति 16 में एक कंटेस्टेंट ने अचानक बीच में ही शो छोड़ दिया। उसने कहा कि वह क्विट करना चाहता है। इसके पीछे की वजह जान अमिताभ बच्चन भी हैरान हो गए। KBC के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ।
डॉ. अब्दुल कमाल थे नीरज के बॉस
सोनी टीवी ने केबीसी 16 की हॉट सीट पर डॉ. नीरज सक्सेना को आने का मौका मिला। बिग बी ने उनसे बातें शुरू की तो कई चीजें जानकर वह चौंक गए। उन्होंने बताया कि वह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजी अब्दुल कलाम के साथ काम कर चुके हैं। वह उनके बॉस रह चुके हैं। उन्होंने सेट पर अब्दुल कमाल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी दिखाईं।
नीरज ने बताया कि उनके साथ काम करके व्यक्तिगत तौर पर फायदा हुआ और उनकी सोच में काफी बदलाव आया। इस दौरान वह केबीसी में डॉ. एपीजी अब्दुल कलाम से जुड़े कुछ मजेदार किस्से भी शेयर करते नजर आए, जिसे सुन अमिताभ बच्चन के चेहरे पर स्माइल आ गई।
जब बीच में ही शो छोड़ने की कह दी बात
नीरज सक्सेना केबीसी में अच्छी खासी धनराशि जीत रहे थे। इस बीच उन्होंने तब सभी को चौंका दिया, जब वह हाथ जोड़कर अमिताभ बच्चन से एक अपील करने लगे। सोनी टीवी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहते नजर आए, "एक निवेदन है... मैं इस पायदान पर क्विट करना चाहूंगा।" यह सुन अमिताभ बच्चन हैरान हो गए। उन्होंने कहा, "KBC 20 से ज्यादा सालों से चल रहा है... हमने यह उदाहरण पहले कभी देखा नहीं।" ऑडियंस भी उनके फैसले से हक्की-बक्की रह गई।
वजह जान अमिताभ बच्चन भी चौंक गए
दरअसल, नीरज सक्सेना के शो बीच में ही क्विट करने के पीछे की वजह यह है कि वह दूसरे कंटेस्टेंट को मौका देना चाहते थे। नीरज ने कहा, "बाकी जो बचे हुए कंटेस्टेंट हैं उनको मौका मिलना चाहिए... यहां सब हमसे छोटे हैं, जो प्राप्त है वो पर्याप्त है।"
कंटेस्टेंट की बातें सुन अमिताभ बच्चन ने कहा, "पहले कभी ऐसा उदाहरण नहीं देखा। आपकी यह महानता और बड़ा दिल है। हमने आपसे बहुत कुछ सीखा। अपनी जनता को हम बताना चाहते हैं कि ये पहला अवसर है। 20 सालों में किसी कंटेस्टेंट ने अपने साथियों के लिए ये गेम क्विट नहीं किया है।" बता दें कि डॉ. नीरज सक्सेना ने 6 लाख 40 हजार की राशि जीती।
यह भी पढ़ें: चाहकर भी कभी इस एक्ट्रेस के साथ काम नहीं कर पाए अमिताभ बच्चन, कहा- जिंदगी भर रहेगा मलाल
Updated 10:10 IST, October 19th 2024