पब्लिश्ड 11:06 IST, September 4th 2024
खुद का पति है, 2 बच्चे हैं लेकिन दूसरे के पति में…. दलजीत ने सबके सामने खोली निखिल की GF की पोल!
Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने खुलासा किया है कि उनके दूसरे पति निखिल पटेल एक ऐसी महिला को डेट कर रहे हैं जो खुद शादीशुदा और दो बच्चों की मां है।
- मनोरंजन
- 3 min read
Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में छाई हुई हैं। निखिल पटेल से सेपरेशन के बाद दोनों एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। शादी के आठ महीने बाद ही दलजीत अपने बेटे जेडन को लेकर केन्या से भारत लौट आई थीं। हाल ही में निखिल भी अपनी गर्लफ्रेंड सफीना नजर के साथ भारत में देखे गए थे। अब एक्ट्रेस ने इस पूरी कंट्रोवर्सी पर बड़ा चौंकाने वाला बयान दिया है।
दलजीत कौर ने प्यार को दूसरा मौका देते हुए निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि निखिल ने उन्हें चीट किया है और इस शादी को ही मानने से इनकार कर दिया। अब दलजीत ने हाल ही में इंस्टा लाइव पर आते हुए सफीना की आलोचना की है और उन्हें लेकर एक बड़ा दावा किया है।
दलजीत कौर ने एक्स-हस्बैंड निखिल की गर्लफ्रेंड को लताड़ा
दलजीत कौर ने निखिल पटेल की गर्लफ्रेंड सफीना नजर को आड़े हाथों लेते हुए दो सवाल पूछ डाले। उन्होंने इंस्टा लाइव पर फैंस के सवालों के जवाब दिए और पूछा कि अगर निखिल पटेल ये सब करके पहले ही खुश थे तो उन्होंने दलजीत से शादी ही क्यों की। एक्ट्रेस ने कहा कि शायद अगर निखिल उनसे शादी नहीं करते तो उन्हें इस तरह की पब्लिसिटी नहीं मिलती।
फिर आगे दलजीत कौर ने सफीना नजर की आलोचना की और कहा कि एक औरत ही दूसरी औरत का घर बर्बाद करती है। उन्होंने आगे एक कपल में होने वाले लड़ाई-झगड़े के बीच किसी तीसरे इंसान के आने को लेकर भी बात की है।
शादीशुदा है सफीना नजर- दलजीत कौर का खुलासा
उनके मुताबिक, “दूसरा, जो लोग बोलते हैं ना कि एक लड़की ही लड़की की जिंदगी बर्बाद करती है, सही बोलते हैं। मैं उसे दोष नहीं दे रही, मुझे लगता है कि मैं उसे कसूरवार ठहराऊंगी। जब पति पत्नी के बीच कोई समस्या चल रही हो तब तो वैसे भी वो लोग एक दूसरे के बारे में कुछ अच्छा नहीं कहेंगे, ऐसे में किसी तीसरे इंसान को वो कमी पूरी नहीं करनी चाहिए। ये नैतिक रूप से गलत है”।
(सफीना नजर, image- instagram)
कौर ने आगे बताया कि सफीना पहले से शादीशुदा हैं और उसके खुद के दो बच्चे हैं। उन्होंने कहा- “आप खुद शादीशुदा हो, पति है, दो बच्चे हैं और किसी और के पति का खालीपन भर रहे हो? क्यों? मेरे दिल में यह सवाल पूरी जिंदगी रहेगा। मुझे नहीं लगता कि उसे ये सब करने की जरूरत भी है। क्या पता, होगा उनका कोई कारण शायद”।
जब दलजीत से पूछा गया कि क्या उन्होंने सफीना से बात की है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि वो उनसे क्या बात करेंगी। उन्होंने कहा- “वो कोई 12-15 साल की बच्ची थोड़ी है। 30 साल की है और दो बच्चों की मां है। क्या पता, शायद उनके वेस्टर्न कल्चर में ये सब स्वीकार होगा। मुझे नहीं पता। अभी भी ये चल ही रहा है। ये बहुत दुखद है। मैं अब नहीं रोऊंगी”।
अपडेटेड 11:06 IST, September 4th 2024