Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:43 IST, August 7th 2024

'जैसा कर्म वैसा फल...' विनेश फोगाट के बाहर होने पर इस एक्ट्रेस ने निकाली भड़ास, कह दी चुभने वाली बात

Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के बाहर होने पर टीवी से बॉलीवुड सिलेब्स तक के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक एक्ट्रेस ने भड़ास निकाली है।

Vinesh Phogat | Image: AP News

Actress On Vinesh Phogat: स्वर्ण पदक के करीब पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित करते हुए बाहर कर दिया गया। इस खबर से न सिर्फ भारतीय एथलीट विनेश को बड़ा झटका लगा है, बल्कि इसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वहीं इस मुद्दे पर जहां राजनीति शुरू हो गई है, वहीं टीवी और बॉलीवुड सिलेब्स के भी रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर अपनी भड़ास निकालते हुए चुभने वाली बात कह दी है।

विनेश फोगाट को बाहर निकाले जाने पर एक्ट्रेस ने कहा कि 'जैसा कर्म वैसा फल...'। दरअसल, इस मुद्दे पर रिएक्शन देते हुए टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने देशवासियों पर हमला बोलते हुए कहा कि, जो जीत का जश्न न मनाकर सरकार को गाली दे रहे थे। उनका मानना है कि इसी निगेटिविटी के कारण विनेश बुरी नजर का शिकार हुईं और हार गई।

देवोलीना ने दी इस बात को गांठ बांधने की नसीहत

देवोलीना भट्टाचार्जी ने विनेश फोगाट का साथ देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा 'कर दी ना मनहूसियत वाली हरकत। जीतने का जश्न ना मनाकर सरकार को गाली दे रहे थे। क्या हुआ ? लगा दी बुरी नजर भारत के मेडल पर। सुधर जाओ वक्त रहते। भारत का बुरा चाहने वालों का ना आज तक भला हुआ है और कभी नहीं होगा। ये बात गांठ बांध लो।' हालांकि एक्ट्रेस का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और साथ ही लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

फाइनल में पहुंचने के बाद पक्का हो गया था विनेश का मेडल

गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया था। इसके साथ ही वह फाइनल में पहुंच गई थीं और देश के लिए एक मेडल पक्‍का कर दिया था।  

फाइनल मैच होने से भारत को मिली बुरी खबर

वह ओलंपिक में गोल्ड मेडल से महज एक कदम दूर रह गई थीं। विनेश को आज यानी बुधवार (7 अगस्त) को महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती का फाइनल खेलना था। भारतीय समयानुसार ये मैच रात के करीब 12 बजे होने वाला था, लेकिन दोपहर को ही भारत को बुरी खबर मिल गई।

100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर विनेश को किया अयोग्य घोषित

विनेश फोगाट को उनका वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया। फाइनल से पहले आज सुबह हुए वेट में विनेश का वजन 50.1 किग्रा आया, जो उनकी कैटेगिरी के मुताबिक 100 ग्राम ज्यादा था। लिहाजा इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने उन्हें यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों का हवाला देते हुए अयोग्य घोषित कर दिया।

मंगलवार (6 अगस्त) को विनेश का वजन 50 किलोग्राम के अंदर था। एक दिन में उनका वजन 2 किलो 700 ग्राम के करीब बढ़ गया था। उन्होंने रातभर जॉगिंग, स्कीपिंग समेत तमाम कोशिशें कर अपना वजन कम की पूरी कोशिश की। न पानी पिया और न खाना खाया, लेकिन उनकी मेहनत रंग नहीं लाई।

यह भी पढ़ें… विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद भारत ने क्या-क्या किया?

अपडेटेड 20:43 IST, August 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: