Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:57 IST, December 13th 2024

'किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए सिर्फ...' Allu Arjun की गिरफ्तारी से सितारे निराश, कही ये बात

हैदराबाद में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किये जाने की कार्रवाई पर फिल्म जगत के कलाकारों ने निराशा जताई और कहा कि किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए सिर्फ एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से सितारे निराश | Image: instagram/ani

Stars Disappointed With Allu Arjun Arrest: हैदराबाद में फिल्म ‘पुष्पा2: द रूल’ के प्रदर्शन के दौरान एक महिला की मौत के संबंध में शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किये जाने की कार्रवाई पर फिल्म जगत के कलाकारों ने निराशा जताई और कहा कि किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए सिर्फ एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। स्थानीय अदालत ने अल्लू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था लेकिन बाद में तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी।

अर्जुन को शुक्रवार को उनके घर से गिरफ्तार कर चिक्कड़पल्ली थाने लाया गया। संध्या थिएटर में चार दिसंबर की रात को हुई घटना में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह घटना उस समय हुई जब अभिनेता की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक थिएटर में बड़ी संख्या में उमड़ पड़े थे। फिल्म में श्रीवल्ली की भूमिका निभाने वाली रश्मिका मंदाना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं अभी जो देख रही हूं, उस पर मुझे यकीन नहीं हो रहा है। घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद थी।”

उन्होंने कहा, “हालांकि, यह देखना निराशाजनक है कि हर चीज के लिए एक ही व्यक्ति को दोषी ठहराया जा रहा है। यह स्थिति अविश्वसनीय और दिल तोड़ने वाली है।” अभिनेता वरुण धवन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक अभिनेता सुरक्षा प्रोटोकॉल का प्रभारी नहीं होता और उसे किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता। धवन ने अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

धवन ने संवाददाताओं से कहा, “ सुरक्षा कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसे एक अभिनेता खुद अपने ऊपर ले सकता है। हम अपने आस-पास के लोगों को बता सकते हैं।” उन्होंने सिनेपोलिस का उदाहरण दिया और कहा कि कंपनी ने फिल्म के प्रचार कार्यक्रम के लिए अच्छी व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा, “हम इसके लिए उनके (सिनेपोलिस) आभारी हैं। और जो घटना हुई है वह बहुत दर्दनाक है। मुझे बहुत दुख है और मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। लेकिन साथ ही आप इसके लिए किसी एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहरा सकते।” वहीं तेलुगु अभिनेता नानी भी अल्लू अर्जुन के समर्थन में सामने आए। नानी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “काश, सिनेमा से जुड़े लोगों से जुड़ी किसी भी चीज में सरकारी अधिकारी और मीडिया जिस तरह का उत्साह दिखाते हैं, वैसा ही उत्साह आम नागरिकों के लिए भी दिखाते तो हम एक बेहतर समाज में रहते।”

उन्होंने कहा, “हमें सभी को इस घटना से सीखना चाहिए तथा इसके बाद और अधिक सावधान रहना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने चाहिए कि यह फिर से न हो। हम सभी इसके लिए जिम्मेदार हैं। इसके लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है।” शहर पुलिस ने मृतक महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली थाने में मुकदमा दर्ज किया है। 

यह भी पढ़ें… 'एक इंसान पर सारा इल्जाम...' Allu Arjun की गिरफ्तारी पर रश्मिका मंदाना ने जताई हैरानी, कह दी ये बात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:57 IST, December 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.