Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:12 IST, October 11th 2024

शूटिंग के वक्त बदन से खिसका कपड़ा और चलता रहा कैमरा... 50 साल बाद भी रहस्‍यमयी है इस एक्ट्रेस की मौत

Vijayasree Death Mystery: विजयाश्री को मलयाली सिनेमा की मर्लिन मुनरो कहा जाता था जिनकी 21 साल की उम्र में मौत हो गई। 50 साल बाद भी उनकी मौत मिस्ट्री बनी हुई है।

Reported by: Sakshi Bansal
विजयाश्री | Image: X

Vijayasree Death Mystery: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के लिए इस कदर मशहूर थी कि उन्हें मलयाली सिनेमा की मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe of Malayalam Cinema) कहा जाता था। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस विजयाश्री की जिनकी केवल 21 साल की कम उम्र में मौत हो गई थी। 50 साल बाद भी उनकी मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है।

विजयाश्री का असली नाम नजीमा था। उन्होंने 13 साल की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। ऐसा कहा जाता है कि लोग फिल्मों से ज्यादा, उन्हें देखने थिएटर जाते थे। उनकी खूबसूरती देख लोग खिंचे चले जाते थे। यही कारण है कि देखते ही देखते विजयाश्री मलयाली सिनेमा पर राज करने लगीं। 

विजयाश्री के लिए खूबसूरती बनी काल?

विजयाश्री ने पहले अपने करियर में शुरू के चार साल साइड रोल किए थे। हालांकि, उनका प्राइम टाइम आया 70 के दशक में जब उन्होंने फिल्मों में लीड रोल करने शुरू कर दिए। उन्होंने कई सारी फिल्मों में बोल्ड सीन्स और आइटम नंबर भी किए थे जिसके बाद उन्हें साउथ सिनेमा का सेक्स सिंबल कहकर बुलाया जाने लगा। हर फिल्ममेकर उनके साथ काम करना चाहता था और कर भी रहा था।

हालांकि, अपनी इस इमेज से वो ज्यादा खुश नहीं थीं। अपनी मौत से कुछ साल पहले विजयाश्री ने ऐसी फिल्में साइन करना शुरू कर दिया था जिससे उनकी सेक्स सिंबल की छवि सुधर सके। फिर उनके करियर में आई 1973 की वो फिल्म जिसे आज भी उनकी रहस्‍यमयी मौत का कारण माना जाता है। 

ये फिल्म बनी विजयाश्री की मौत की वजह?

इस फिल्म का नाम था ‘पोन्नापोरम कोट्टा’ जिसकी शूटिंग के वक्त कुछ ऐसा हो गया जो आज भी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर एक काले धब्बे की तरह है। विजयाश्री फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रही थीं। वो झरने में सफेद साड़ी लपेटे हुए शूट कर रही थी। इतने में पानी का बहाव तेज आया और उनके बदन से साड़ी हट गई। विजयाश्री हक्की-बक्की रह गई और घबराते हुए अपने कपड़े ठीक कर लिए। हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि कैमरामैन ने इस दौरान कैमरा बंद नहीं किया और ये पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली।

विजयाश्री को लगा कि मेकर्स ने फिल्म से इस वार्ड्रोब मालफंक्शन की घटना को हटा दिया होगा लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ। जब एक्ट्रेस स्क्रीनिंग पर पहुंचीं तो फिल्म में अपना न्यूड सीन देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने कथित तौर पर मेकर्स से सीन हटाने को भी कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

न्यूड सीन की वजह से किया सुसाइड?

इस घटना का विजयाश्री पर इतना बुरा असर पड़ा कि लोगों का कहना है कि यही उनकी मौत की वजह बनी। फिल्म रिलीज होने के एक साल बाद इंडस्ट्री में सन्नाटा छा गया जब 21 साल की विजयाश्री की मौत की खबर सामने आई। ऐसी अफवाहें हैं कि इस घटना से परेशान होकर उन्होंने सुसाइड कर लिया था। हालांकि, पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। कहा तो ऐसा भी गया कि फिल्म का कैमरामैन उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। 50 साल बाद भी उनकी मौत एक मिस्ट्री बनी हुई है और किसी को नहीं पता कि अपने करियर के चरम पर अचानक विजयाश्री ने क्यों और कैसे इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़ेंः जितना निकालना है… बच्चों के साथ मुंबई लौटीं अनुष्का, एयरपोर्ट पर इस अंदाज में नजर आए विराट कोहली

अपडेटेड 10:12 IST, October 11th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: