Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:32 IST, September 24th 2024

Tirupati Laddu Row: सनातन धर्म को लेकर गंभीर हूं... आपस में क्यों भिड़े पवन कल्याण और प्रकाश राज?

Tirupati Laddu Row: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम पर मचे बवाल को लेकर अब पवन कल्याण और प्रकाश राज आपस में भिड़ गए हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
पवन कल्याण और प्रकाश राज | Image: instagram

Tirupati Laddu Row: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में बंटने वाले लड्डुओं को लेकर बवाल मचा हुआ है। अब इस मुद्दे पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकार पवन कल्याण और प्रकाश राज ( Pawan Kalyan Vs Prakash Raj) आपस में भिड़ गए हैं।

तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में पशु की चर्बी के इस्तेमाल का मामला बढ़ता ही जा रहा है। आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण 'प्रायश्चित्त दीक्षा' के लिए 11 दिन का उपवास रख रहे हैं जिसके लिए वो मंगलवार सुबह विजयवाड़ा पहुंचे। उन्होंने कनक दुर्गा मंदिर में शुद्धिकरण अनुष्ठान किया।

तिरुपति लड्डू विवाद पर पवन कल्याण Vs प्रकाश राज

विजयवाड़ा में पवन कल्याण ने उनकी धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठाने के लिए प्रकाश राज की आलोचना की जिसके जवाब में सिंघम एक्टर ने एक वीडियो जारी किया है और कहा है कि वो जल्द ही कल्याण के बयान का जवाब देंगे।

कल्याण ने कहा कि वो हिंदू धर्म की पवित्रता और खाद्य पदार्थों में मिलावट जैसे मुद्दों पर बात कर रहे हैं और उन्हें बात क्यों नहीं करनी चाहिए। उन्होंने प्रकाश राज को संबोधित करते हुए कहा कि जब बात धर्मनिरपेक्षता की बात आती है तो ये दोनों तरफ से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनकी आलोचना क्यों हो रही है, क्या उन्हें सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए? 

कल्याण ने आगे कहा- “प्रकाश को सबक लेना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री और अन्य लोगों को इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेना चाहिए; मैं सनातन धर्म को लेकर बहुत गंभीर हूं। कई आलोचकों ने अयप्पा और देवी सरस्वती को निशाना बनाया। सनातन धर्म का अत्यधिक महत्व है। हर हिंदू को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अगर अन्य धर्मों में भी इसी तरह के मुद्दे उठते तो व्यापक आंदोलन होता”। 

पवन कल्याण के बयान पर प्रकाश राज का जवाब

अब पवन को जवाब देते हुए प्रकाश राज ने कहा है कि जो उन्होंने कहा और जो गलत मतलब उन्होंने निकाला, वो काफी हैरान करने वाला है। राज ने कहा कि वो विदेश में शूटिंग कर रहे हैं और जल्दी उनके सवालों का जवाब देंगे। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कल्याण ने कुछ समय पहले प्रसादम में जानवरों की चर्बी के कथित इस्तेमाल पर नाराजगी जताई थी और नेशनल लेवल पर 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' स्थापित करने की मांग की थी।

इसपर रिएक्ट करते हुए तब प्रकाश राज ने कहा था- “डियर पवन कल्याण, यह उस राज्य में हुआ है जहां आप एक DCM हैं। प्लीज जांच कर दोषियों का पता लगाएं और कड़ी कार्रवाई करें। आप आशंकाएं फैलाते हुए मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर क्यों उछाल रहे हैं? हमारे देश में सांप्रदायिक तनाव पहले से ही काफी है। (केंद्र में आपके दोस्तों को धन्यवाद)”।

ये भी पढ़ेंः Tirupati Prasadam: तिरुपति लड्डू में बीफ की चर्बी मिलने पर पवन कल्याण आग बबूला, कर डाली बड़ी मांग

Updated 20:32 IST, September 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.