Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:03 IST, November 25th 2024

पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे शोभिता-नागा चैतन्य, आठ घंटे से ज्यादा चलेंगी रस्में

स्टार कपल शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इनकी शादी की सभी रस्में आठ घंटे से ज्‍यादा तक चलेंगी।

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्या | Image: IANS

Shobhita Dhulipala and Naga Chaitanya Wedding: स्टार कपल शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इनकी शादी की सभी रस्में आठ घंटे से ज्‍यादा तक चलेंगी। जैसे-जैसे शादी का दिन नजदीक आ रहा है शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने अपनी सभी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस शादी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह शादी पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पुराने ढंग से होने जा रही है।

शोभिता के एक करीबी सूत्र ने बताया, "तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार शादी की सभी रस्में 8 घंटे से ज्यादा तक चलेंगी।'' सूत्र ने आगे कहा, "सांस्कृतिक पहलुओं का सम्मान करने और तेलुगु शादी की सभी रस्मों का सम्मान करते हुए इस शादी की सभी रस्में 8 घंटे से ज्यादा समय तक चलेंगी।''

बता दें कि यह जोड़ा 4 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधने जा रहा है। अपने खास दिन के लिए, अभिनेत्री ने असली सोने की ज़री से सजी एक पारंपरिक कांजीवरम रेशमी साड़ी चुनी है। एक सूत्र ने बताया: "शोभिता धुलिपाला ने अपनी मां के साथ खरीदारी करते समय असली सोने की जरी वाली एक खूबसूरत कांजीवरम रेशमी साड़ी चुनी है। वह परंपरा का पालन करते हुए आंध्र प्रदेश के पोंडुरु में बुनी गई एक साधारण सफेद खादी की साड़ी और चैतन्य के लिए एक मैचिंग सेट भी खरीद रही हैं। शोभिता हर छोटी-बड़ी बात में व्यक्तिगत रूप से शामिल हैं।''

अंदरूनी सूत्र ने कहा कि शोभिता की शादी की तैयारियां तेलुगु विरासत से उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाती हैं, साथ ही परंपरा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भी स्पष्ट है।नागा और शोभिता की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे। उनके शादी के कार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कार्ड में उनके परिवार के सदस्यों के नाम और और तारीख भी दी गई हैं। नागा और शोभिता की शादी से पहले का जश्न अक्टूबर में शुरू हुआ, जिसमें अभिनेत्री ने अपने घर पर आयोजित एक पारंपरिक समारोह की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की थी। 

यह भी पढ़ें… Ayushmann Khurrana: 'अरिजीत सिंह की वजह से मुझे...' लाइव परफॉर्मेंस पर आयुष्मान ने कही ये बात

अपडेटेड 18:03 IST, November 25th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: