पब्लिश्ड 08:09 IST, September 2nd 2024
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बवाल, #MeToo की चपेट में कई स्टार्स; अब रजनीकांत बोले- SORRY...
Rajinikanth: हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर रजनीकांत ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद उनकी चारों ओर आलोचना की जा रही है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Rajinikanth: हेमा कमेटी की रिपोर्ट सालों बाद पब्लिक कर दी गई है जिसके बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam film industry) के कई बड़े सितारों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं। मॉलीवुड #MeToo लहर की चपेट में है। ऐसे में पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। इस बीच, जब सुपरस्टार रजनीकांत से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कह दिया- मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता।
रजनीकांत को रविवार दोपहर को चेन्नई एयरपोर्ट पर देखा गया था जब रिपोर्टर्स ने उन्हें घेर लिया और हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर उनकी राय मांगने लगे। इसके जवाब में जो रोबोट स्टार ने कहा, उसने सभी को चौंका दिया है।
हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर रजनीकांत का हैरान करने वाला जवाब
मीडिया के सवालों पर तमिल सुपरस्टार ने कहा- "माफ करें, मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता।" उन्होंने मॉलीवुड में चल रहे #MeToo आंदोलन को लेकर तो कुछ नहीं बोला, लेकिन सूर्या और उनकी फिल्म ‘वेट्टैयन’ के बारे में जरूर बात की, जिससे दशहरे पर सूर्या के ‘कांगुवा’ के साथ क्लैश टल गया है।
अब रजनीकांत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस एक्टर का ये जवाब सुनकर हैरान रह गए हैं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के साथ सालों से होने वाले शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण की पोल खुल गई है, ऐसे में रजनीकांत का ये कहना कि वो कुछ नहीं जानते, ये अपने आप में ही काफी हैरानी वाली बात है।
ममूटी और मोहनलाल ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी
मोहनलाल ने आखिरकार 31 अगस्त को केरल क्रिकेट लीग लॉन्च इवेंट के दौरान मॉलीवुड #MeToo स्कैंडल के बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पत्नी की खराब सेहत के कारण इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
दूसरी ओर, ममूटी ने भी रविवार को कंट्रोवर्सी पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में दिए गए सुझावों का वह दिल से समर्थन करते हैं और पुलिस को अपना काम करने दें।
अपडेटेड 08:09 IST, September 2nd 2024