Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:03 IST, July 23rd 2024

43 की उम्र में पवन कल्याण की पत्नी Anna ने किया ऐसा काम, खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे एक्टर, VIDEO

Pawan Kalyan Wife: पवन कल्याण की पत्नी ऐना लेजनेवा ने हाल ही में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है।

Reported by: Sakshi Bansal
पवन कल्याण की पत्नी ऐना लेजनेवा हुईं ग्रेजुएट | Image: Pawan Kalyan

Pawan Kalyan Wife: साउथ सुपरस्टार और राजनेता पवन कल्याण की पत्नी ऐना लेजनेवा (Anna Lezhneva) ने हाल ही में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है। उनके ग्रेजुएशन सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने काम से छुट्टी ली और अपनी पत्नी की इस अचीवमेंट का जश्न मनाया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ऐना नीले रंग का गाउन पहने हुए ग्रेजुएशन स्क्रॉल रिसीव कर रही हैं।

पवन कल्याण की पत्नी ऐना लेजनेवा हुईं ग्रेजुएट

पवन कल्याण की पत्नी ऐना लेजनेवा 43 की उम्र में ग्रेजुएट हुई हैं और इस मौके पर पवन कल्याण खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे। मुख्यमंत्री नायडू ने भी ऐना लेजनेवा को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए समारोह की एक वीडियो क्लिप पोस्ट की है। 

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ऐना लेजनेवा गारू को यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री पूरी करने पर बधाई देता हूं। आपकी उपलब्धि शानदार है और यह सभी के लिए प्रेरणा के रूप में काम करेगी, खासतौर पर आंध्र प्रदेश की उन बहनों और बेटियों के लिए जो पारिवारिक भूमिकाएं निभाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं।" 

जब उड़ीं पवन कल्याण और ऐना के तलाक की अफवाहें

आपको बता दें कि पिछले साल ऐसी अफवाहें फैल गई थीं कि पवन कल्याण अपनी तीसरी पत्नी ऐना से अलग हो रहे हैं। हालांकि, उनकी राजनीतिक पार्टी जन सेना के आधिकारिक एक्स हैंडल ने उनकी एक साथ फोटो शेयर करके इन अफवाहों पर रोक लगा दी। पिछले साल पवन के राजनीतिक कैंपेन की शुरुआत करते हुए ऐना ने पूजा की थी और इस साल चुनाव जीतने के बाद उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुईं। 

ये भी पढ़ेंः यूरोप में छुट्टियाें का मजा ले रही हैं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत, शेयर की तस्वीरें

Updated 07:04 IST, July 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.