Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:51 IST, December 30th 2024

'Pushpa के निर्माताओं को पीड़ित परिवार से...' संध्या थिएटर भगदड़ मामले पर आया Pawan Kalyan का रिएक्शन

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सोमवार को कहा कि अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं को हैदराबाद के एक थिएटर में हाल में हुई भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार से पहले ही संपर्क करना चाहिए था।

Pawan Kalyan | Image: Instagram

Pawan Kalyan On Sandhya Theater Stampede Case: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सोमवार को कहा कि अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं को हैदराबाद के एक थिएटर में हाल में हुई भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार से पहले ही संपर्क करना चाहिए था। चार दिसंबर को आरटीसी चौराहे पर स्थित थिएटर में फिल्म देखने गई 35 वर्षीय एक महिला की भगदड़ में मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कदम से स्थिति को नियंत्रण से बाहर होने से रोका जा सकता था और ‘‘तिल का ताड़ बनने’’ से बचाया जा सकता था। कल्याण ने कहा कि वे (फिल्म निर्माता) अगले ही दिन पीड़ित के घर जा सकते थे। उन्होंने कहा कि निर्माता, निर्देशक या टीम के किसी भी सदस्य को अपनी संवेदना व्यक्त करनी चाहिए थी और दिखाना चाहिए था कि वे परिवार के दुख में उनके साथ हैं। कल्याण ने कहा कि अगर फिल्म से जुड़े लोगों ऐसा किया होता, तो मामला इतना आगे नहीं बढ़ता।

घटना के बाद, हैदराबाद पुलिस ने अर्जुन को कुछ समय के लिए गिरफ्तार कर लिया जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। महिला की मौत और उसके बेटे के गंभीर रूप से घायल होने की घटना को ‘‘बहुत दुखद’’ बताते हुए, जनसेना के संस्थापक कल्याण ने कहा कि महिला और उसका परिवार एक अच्छी शाम बिताना चाहता था, घर लौटना चाहता था और अनुभव साझा करना चाहता था, लेकिन इसका दुखद अंत हुआ। तेलंगाना सरकार क्या इस मुद्दे को अधिक नरमी से संभाल सकती थी, इस बारे में पूछे जाने पर कल्याण ने कहा कि कानून ‘‘उनके सहित किसी को भी तरजीह नहीं देता है।’’ 

यह भी पढ़ें… 'हर फ्रेम दिखाएगा नरसंहार की सच्चाई...' सामने आया The Delhi Files वीडियो

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 19:51 IST, December 30th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: