Published 14:44 IST, October 30th 2024

कर्नाटक सरकार दर्शन को जमानत देने के अदालत के फैसले का ‘सम्मानपूर्वक स्वागत’ करती है: शिवकुमार

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि सरकार हत्या के एक मामले में अभिनेता दर्शन थूगुदीपा को अंतरिम जमानत देने के उच्च न्यायालय के फैसले का ‘‘सम्मानपूर्वक स्वागत’’ करती है।

Follow: Google News Icon
  • share
Darshan | Image: Darshan/Instagram
Advertisement

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि सरकार हत्या के एक मामले में अभिनेता दर्शन थूगुदीपा को अंतरिम जमानत देने के उच्च न्यायालय के फैसले का ‘‘सम्मानपूर्वक स्वागत’’ करती है।

उन्होंने एक सवाल पर यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं अदालत के फैसले पर सवाल नहीं उठाऊंगा। सरकार अदालत के फैसले का सम्मानपूर्वक स्वागत करेगी।’’

Advertisement

रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में आरोपी एवं अभिनेता दर्शन थूगुदीपा को राहत देते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उन्हें रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन कराने के लिए चिकित्सा आधार पर बुधवार को अंतरिम जमानत दे दी।

दर्शन (47) को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था और वह अभी बल्लारी जेल में हैं। मामले में उनकी मित्र पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य सह-आरोपी भी हैं।

Advertisement

पवित्रा गौड़ा बेंगलुरु की एक जेल में बंद हैं और अन्य आरोपी राज्य की विभिन्न जेलों में हैं जिनमें से कुछ को हाल में जमानत मिली है।

ये भी पढ़ेंः Naga-Sobhita Wedding: तो इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे नागा-शोभिता? प्री-वेडिंग की तस्वीरें वायरल

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

14:44 IST, October 30th 2024