Published 12:31 IST, September 26th 2024
स्त्री 2 के बाद 'देवरा' का धमाल, रिलीज से पहले धड़ल्ले से बिक रहे टिकट्स; पहले दिन कमाएगी 100 करोड़?
अबतक देवरा के भारत में लगभग 10.74 लाख टिकट बिक गए है। इसके साथ ही एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 27 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है।
Devara Advance Booking: जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज में अब कुछ घंटों का वक्त ही बाकी रह गया। इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग का हाल देख यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्त्री 2 के बाद अब देवरा के तूफान में बॉक्स ऑफिस हिलने वाला है।
कोरतल्ला शिवा की फिल्म देवरा कल, यानी शुक्रवार (26 सितंबर) को रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई कर डाली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि देवरा ओपनिंग डे पर धमाल मचाएगी। फिल्म पहले दिन 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है।
अबतक बिके लाखों टिकट्स
सोमवार (23 सितंबर) को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थीं। रिलीज से पहले देवरा की टिकट धड़ल्ले से बिक रही हैं। पहले 24 घंटे में फिल्म 2 लाख से ज्यादा टिकट देश में बिके थे। वहीं, अब गुरुवार (26 सितंबर) को सुबह 10 बजे तक देवरा के भारत में लगभग 10.74 लाख टिकट बेचे। इसके साथ ही एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 27 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है।
ओपनिंग डे पर कर सकती है 100 करोड़ की कमाई
तेलुगू समेत साउथ की अन्य भाषाओं में तो फिल्म की टिकटें धड़ाधड़ बिक ही रही हैं। इसके अलावा हिंदी भाष में भी 'देवरा' के लिए लोगों में दीवानगी देखने को मिल रही है। एडवांस बुकिंग की जो रफ्तार है, उसे देख ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ी क्लब में एंट्री ले सकती है।
देवरा में जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार नजर आने वाली है। वहीं, मूवी में सैफ अली खान भी अहम रोल में हैं। वह ग्रे शेड कैरेक्टर में अपनी धाक जमाते दिखेंगे। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फैंस को इंतजार तो अब फिल्म की रिलीज का है, जो भी अब खत्म होने जा रहा है।
देवरा के साथ इस भिड़त से स्त्री 2 की बादशाहत खतरे में पड़ सकती है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 पिछले 40 दिनों से ज्यादा समय से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाकर बैठी है। देवरा की रिलीज से स्त्री 2 की कमाई पर असर पड़ सकता है।
Updated 12:31 IST, September 26th 2024