Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:20 IST, September 28th 2024

Jr NTR का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, इस मामले में RRR से आगे निकली 'देवरा'

Devara: साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR स्टारर फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' के पहले दिन के कलेक्शन ने 'आरआरआर' को मात दे दी है।

Reported by: Priyanka Yadav
Devara | Image: x

Devara: साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR स्टारर फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' सिनेमाघरों में लगी हुई है। 6 साल के लंबे इंतजार के बाद आई एक्टर की इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इतना ही नहीं इस मूवी के पहले दिन के कलेक्शन ने 'आरआरआर' को भी मात दे दी है।

कोराटाला शिवा के निर्देशन में बनी तेलुगु एक्शन ड्रामा 'देवरा’ 27 सितंबर को रिलीज हुई। इसका खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है, इस बात का अंदाजा फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन से लगाया जा सकता है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'देवरा' ने पहले दिन भारत में लगभग 77 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 140 करोड़ की कमाई की है।

ओपनिंग डे कलेक्शन में RRR से आगे निकली 'देवरा'

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'देवरा' के फर्स्ट डे कलेक्शन ने 'आरआरआर' को पछाड़ दिया है। दरअसल, 'देवरा' का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक के सामने आए आंकड़ों के हिसाब से, फिल्म ने बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा कवर कर लिया है। जूनियर एनटीआर की पिछली फिल्म 'आरआरआर' की बात करें तो उसकी तुलना में 'देवरा' ओपनिंग डे कलेक्शन में आगे निकल गई है।

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR की बात करें तो ये लगभग 550 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। ऐसे में फिल्म ने पहले दिन भारत में 133 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसी के साथ फिल्म 'आरआरआर' ने पहले दिन के कारोबार के मामले में बजट का लगभग 24 प्रतिशत हिस्सा निकाला था। हालांकि, 'देवरा' ने महज पहले दिन के कलेक्शन से ही बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा कमा डाला है। खैर, अब फिल्म वीकेंड पर कितना कमाल दिखाती है ये देखने वाली बात होगी।

डबल रोल में जूनियर एनटीआर, विलेन की भूमिका में सैफ

'देवरा' में जूनियर एनटीआर ने डबल रोल प्ले किया है। यह 6 सालों में एक्टर की पहली सोलो रिलीज है, जो थिएटर में धमाल मचा रही है। वहीं फिल्म में जान्हवी कपूर अहम रोल में हैं। सैफ अली खान विलेन के रोल में हैं। फिल्म की कहानी समुद्री लुटेरों पर आधारित है, जिसमें दोनों सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर समुद्र की ऊंची लहरों पर सवार होकर एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। कुल मिलाकर निर्माताओं ने बड़े पर्दे पर एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा का वादा किया है।    

यह भी पढ़ें: Devara BO: ओपनिंग डे पर 'देवरा' का तांडव, Jr NTR की फिल्म ने पहले ही दिन कर डाली ताबड़तोड़ कमाई

अपडेटेड 12:00 IST, September 28th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: