Download the all-new Republic app:

Published 23:01 IST, October 14th 2024

मशहूर फिल्म अभिनेता को 25-25 हजार के मुचलके पर मिली जमानत, जानिए क्यों हुई थी गिरफ्तारी?

फिल्म अभिनेता बाला को उनकी पूर्व पत्नी और उनकी बेटी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Follow: Google News Icon
×

Share


Famous Film Actor Bala | Image: IMBD

Famous Film Actor Bala: फिल्म अभिनेता बाला को उनकी पूर्व पत्नी और उनकी बेटी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए ले गई। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गई।

उनके वकील ने बताया कि जमानत देते हुए अदालत ने फैसला सुनाया कि उनके बच्चे का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया मंच पर अपलोड नहीं किया जाना चाहिए और उन्हें जांच अधिकारी के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया।

उन्हें 25-25 हजार रुपये के दो जमानती मुचलकों पर जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि अभिनेता पर सोशल मीडिया के माध्यम से मानहानि, नारीत्व का अपमान और बच्चों के प्रति क्रूरता के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि बाला को सोमवार सुबह उनके घर से हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें… नहीं रहे 'धोंडू' बनकर सबको हंसाने वाले Atul Parchure, इन सुपरहिट फिल्मों में एक्टिंग से जीता दिल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:01 IST, October 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.