Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:09 IST, November 27th 2024

टूट गया रजनीकांत की बेटी का रिश्ता, धनुष-ऐश्वर्या के तलाक को कोर्ट की भी मंजूरी; 20 साल बाद हुए अलग

धनुष और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात थिएटर में हुई थीं। ऐश्वर्या फिल्म 'कधल कोंडेन' के फर्स्ट डे शो देखने के लिए पहुंची थीं, जहां धनुष भी मौजूद थे। फिर...

Reported by: Ruchi Mehra
ऐश्वर्या-धनुष के तलाक को कोर्ट की मंजूरी | Image: Instagram

Aishwarya-Dhanush Divorce: सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या की राहें तो वैसे कई साल पहले ही अलग ही हो गई। हालांकि इस बीच उनके रिश्ते को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। धनुष और ऐश्वर्या का तलाक को अब कोर्ट की भी मंजूरी मिल गई है।

चेन्नई फैमिली कोर्ट ने धनुष-ऐश्वर्या के डिवोर्स पर अपनी मुहर भी लगा दी है। इसके बाद ये कपल हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गया।

तलाक को मिली कोर्ट की मंजूरी

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और एक्टर धनुष ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है। दोनों ने धारा 13-B के तहत कोर्ट में डिवोर्स फाइल किया था। 13-B का मतलब ये है कि वो आपसी सहमति से अलग होना चाहते थे। उनकी अर्जी पर आखिरीकार अब चेन्नई फैमिली कोर्ट ने इनके डिवोर्स को मंजूरी दे दी।

इनके केस की सुनवाई तीन बार पहले भी हुई है, लेकिन धनुष और ऐश्वर्या इस दौरान कोर्ट में अपीयर नहीं हुए थे। हालांकि कोर्ट में गुरुवार को ऐश्वर्या पेश हुई थीं। इसके बाद केस की सुनवाई की अगली तारीख 27 नवंबर दी गई थीं।

2 साल पहले किया अलग होने का ऐलान

बता दें कि वैसे तो धनुष और ऐश्वर्या ने दो साल पहले ही एक दूसरे से अलग होने का ऐलान कर दिया था। साल 2022 में ऐश्वर्या से अलग होने का ऐलान करते हुए धनुष ने एक पोस्ट किया था। 17 जनवरी 2022 में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “18 साल तक दोस्त, कपल, पैरेंट्स और एक-दूसरे के शुभचिंतक के तौर पर हम साथ रहे। ये सफर ग्रोथ, अंडरस्टैंडिंग का रहा। लेकिन आज हम उस रास्ते पर खड़े हैं, जहां हम अलग हो रहे हैं। ऐश्वर्या और मैंने कपल के तौर पर अलग होने और बेहतरी के लिए व्यक्तिगत तौर पर एक-दूसरे को समझने के लिए समय लेने का फैसला लिया है।"

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे।  साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे। इनके दो बेटे हैं, जिनका नाम यात्रा और लिंगा है।

थिएटर में हुई थी पहली मुलाकात

धनुष और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात थिएटर में हुई थीं। ऐश्वर्या फिल्म 'कधल कोंडेन' के फर्स्ट डे शो देखने के लिए पहुंची थीं, जहां धनुष भी मौजूद थे। फिर सिनेमा मालिक ने धनुष को रजनीकांत बेटियों ऐश्वर्या और सौंदर्या से मिलवाया। तब तो दोनों के बीच हाई-हैलो ही हो पाया। फिर अगले ही दिन ऐश्वर्या ने धनुष को एक फूले के गुलदस्ते के साथ मैसेज भेजा, जिसके बाद इनकी प्यार परवान चढ़ा। इसमें ऐश्वर्या ने धनुष के काम की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा, 'अच्छा काम करते रहो...'। इसके बाद बात आगे बढ़ती चली गई और आखिरकार 2004 में दोनों ने शादी रचा ली थी। हालांकि शादी के बंधन में बंधने के 20 साल बाद ऐश्वर्या और धनुष की राहें अब पूरी तरह से अलग हो गई हैं। 

यह भी पढ़ें: ये बिहारी, गली का गुंडा, हमारी बेटी.... जब Shatrughan Sinha को पूनम की मां ने कर दिया था रिजेक्ट


 

अपडेटेड 23:11 IST, November 27th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: