Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:52 IST, October 24th 2024

41 की उम्र में एक्टर ने की चौथी शादी तो मचा बवाल, लाइमलाइट में आई Serial Monogamy, क्या होता है ये?

Bala Wedding: मलयालम एक्टर बाला ने 23 अक्टूबर को केरल के पावकुलम मंदिर में चौथी बार शादी कर ली है। अब Serial Monogamy को लेकर बहस छिड़ गई है।

Reported by: Sakshi Bansal
Bala | Image: Instagram

Bala Wedding: मलयालम एक्टर बाला ने 23 अक्टूबर को केरल के पावकुलम मंदिर में चौथी बार शादी कर ली है। अपनी तीसरी पत्नी डॉ. एलिजाबेथ से शादी खत्म करने के दो साल बाद ही उन्होंने अपनी कजिन कोकिला का हाथ थाम लिया है। अब उनकी चौथी शादी के बाद सोशल मीडिया पर serial monogamy को लेकर बहस छिड़ गई है। 

एक्टर बाला अभी कुछ दिनों पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। उनकी पूर्व पत्नी और बेटी ने उनपर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। अब इन दिनों वो अपनी चौथी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।

बाला की चौथी शादी के बाद चर्चा में serial monogamy 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक, जब पुरुष एक के बाद एक महिलाओं से शादी करते हैं, या महिलाएं पुरुषों से एक के बाद एक शादी करती हैं, तो इसे 'सीरियल मोनोगैमी' कहा जाता है। ऐसा बार-बार तलाक या पुनर्विवाह से होता है। एनआईएच के अनुसार, यह कई तरीकों से होता है, जैसे अपने से कम उम्र की महिलाओं से शादी करना और तलाकशुदा पति-पत्नी की जगह कम उम्र के लोगों को रखना। 

बाला हैं एक सीरियल मोनोगैमिस्ट?

बाला की पहली शादी शायद 2008 के आसपास चंदना सदाशिव नाम की महिला से हुई थी। हिमा निवेद कृष्णा नाम की एक सोशल मीडिया यूजर के पोस्ट से एक्टर की पहली शादी के बारे में कुछ बातें सामने आई हैं। हिमा ने 2008 के दस्तावेज शेयर किए हैं जिसमें बाला और चंदना की शादी के बारे में लिखा है और साथ ही दावा किया कि चंदना को शादी में दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से उनका तलाक हो गया।

फिर उन्होंने 2010 में सिंगर अमृता सुरेश से शादी कर ली जिनसे उनकी एक बेटी अवंतिका है। हालांकि, उनकी शादी में खटास आ गई और वे 2015 में अलग रहने लगे, और 2019 में उनका तलाक हो गया। 2021 में बाला ने डॉ. एलिजाबेथ उदयन से शादी की जो एक सर्जन हैं। उनकी मुलाकात कथित तौर पर तब हुई जब बाला ने सर्जरी के लिए उनसे सलाह ली था। 2023 में कपल ने अलग रहना शुरू कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः Nawazuddin Siddiqui ने खराब की महाराष्ट्र पुलिस की छवि? भड़क उठा हिंदू संगठन, जानिए पूरा मामला

Updated 07:52 IST, October 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.