Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:09 IST, January 13th 2025

'जिलबी' में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनकर अपराधियों का खात्मा करेंगे स्वप्निल जोशी

फिल्म निर्माता और अभिनेता स्वप्निल जोशी जल्द ही मराठी मनोरंजक फिल्म 'जिलबी' में नजर आएंगे। अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए अभिनेता ने बताया कि वह 'जिलबी' में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे।

Swapnil Joshi | Image: X

फिल्म निर्माता और अभिनेता स्वप्निल जोशी जल्द ही मराठी मनोरंजक फिल्म 'जिलबी' में नजर आएंगे। अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए अभिनेता ने बताया कि वह 'जिलबी' में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे।

अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए स्वप्निल जोशी ने कहा, " 'जिलबी' के माध्यम से मराठी सिनेमा में पहली बार पुलिस की दुनिया नजर आएगी। फिल्म में मैं एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका निभा रहा हूं, जो सतह पर सख्त लगता है, लेकिन उसके अंदर कई और परतें हैं, जो तुरंत सामने नहीं आती हैं।

उन्होंने बताया, “ 'जिलबी' में सच्चाई के साथ-साथ मनोरंजन भी है। फिल्म की कहानी को मराठी परिवेश में गढ़ा गया है, इसलिए यह सभी पीढ़ियों के दर्शकों को पसंद आएगी। यह एक गहरी भावनात्मक कहानी है, लेकिन इसे एक थ्रिलर की तरह शूट किया गया है। 'जिलबी' दर्शकों को 'सत्या' और 'कंपनी' जैसी कल्ट क्लासिक्स की याद दिलाएगी।”

स्वप्निल जोशी ने इस प्रोजेक्ट पर निर्माता आनंद पंडित के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बात की। अभिनेता ने बताया, "उनके साथ काम करना एक सुखद अनुभव था। वह नई कहानियों वाले प्रोजेक्ट का समर्थन करना पसंद करते हैं, जो पूरे देश के दर्शकों को पसंद आएगी।

उन्होंने ने बताया कि एक अभिनेता के तौर पर 'जिलबी' उनके लिए एक असाधारण यात्रा रही है। अभिनेता ने कहा, “ ‘जिलबी’ की कहानी को यह बहुत अच्छी तरह से लिखा गया है और इसने मुझे उस तरह के तीखे संवाद और हाजिरजवाबी दी है जो हम मुख्यधारा के सिनेमा में अब और नहीं सुनते। मैं फिल्म के रिलीज होने और हमारी कड़ी मेहनत के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।”

नाटक के निर्माता आनंद पंडित ने भी अपनी उत्सुकता जाहिर की और कहा, "यह एक बहुत ही अनोखी पुलिस फिल्म है, जो शैली को परिभाषित करने वाली साबित होगी।"

स्वप्निल जोशी के साथ ‘जिलबी’ में प्रसाद ओक, शिवानी सुर्वे, गणेश यादव, परना पेठे, प्रणव रावराने, अश्विनी चावरे, राजेश कांबले, दिलीप कराडे और आदित्य भालेराव भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।

‘जिलबी’ का निर्देशन नितिन कांबले ने किया है और अमर मोहिले ने फिल्म के लिए बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया है। सादिक इकबाल ने फिल्म का संपादन और गणेश उटेकर ने कैमरा वर्क संभाला है।

ये भी पढे़ंः Aadar Jain-Alekha ने गोवा में रचाई शादी, सबके सामने किया लिपलॉक; नहीं दिखे कजिन रणबीर और करीना

अपडेटेड 21:09 IST, January 13th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: