पब्लिश्ड Jan 14, 2025 at 1:45 PM IST
ये भारत की बात है: महाकुंभ से मालामाल योगी सरकार! | Mahakumbh 2025 | Yogi Vs Akhilesh
महाकुंभ में आस्था की पहली डुबकी लगी और पूरी दुनिया में शुरू हो गई योगी के काम और इंतज़ाम की चर्चा हो रही है. दुनिया ने धर्म का इतना बड़ा आयोजन ना पहले कभी देखा. ना कभी सुना. इसलिए हर कोई कह रहा योगी ने अद्भुत और अकल्पनीय काम किया है महाकुंभ में मेला से लेकर लोगों के आने-जाने और साधु-संतों के स्नान तक की पूरी व्यवस्था खुद सीएम योगी ने देखी है. वो कई बार प्रयगाराज गए और सुविधाओं को विश्वस्तर का आकार दिया. यही वजह है कि महाकुंभ में इंतज़ाम और उत्साह ऐसा कि देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे हैं. यहां महाकुंभ की शुरुआत हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं कि सनातनियों ने डुबकी लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.