Published 14:43 IST, September 22nd 2024
सिद्धांत चतुर्वेदी ने शेयर की अपनी प्ले लिस्ट, बताया किस चीज का है शौक
अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी खाने के बड़े शौकीन हैं और उन्हें इंडियन स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है।
अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी खाने के बड़े शौकीन हैं और उन्हें इंडियन स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है। उन्होंने आईएएनएस से बात की। बोले, "मैं खाने का बहुत बड़ा शौकीन हूं! मुझे अलग-अलग व्यंजन आजमाना अच्छा लगता है। मुझे भारतीय स्ट्रीट फूड विशेष रूप से पसंद है।" सिद्धांत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “युधरा” से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि…
सिद्धांत ने गाने सुनने के लिए बनाई गई अपनी प्ले लिस्ट के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वह कई तरह के गाने सुनते हैं, जिनमें बॉलीवुड क्लासिक्स और हिप-हॉप शामिल हैं। उन्होंने कहा, "जहां तक मेरी प्ले लिस्ट की बात है, तो इसमें पुराने बॉलीवुड क्लासिक्स से लेकर नवीनतम हिप-हॉप और देसी संगीत तक, सब कुछ शामिल है। मैं नए कलाकारों और गानों की खोज करता रहता हूं।"
“युधरा” 20 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से इस फिल्म ने छह करोड़ रुपये कमाए हैं। रवि उदयवार द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में मालविका मोहनन, राघव जुयाल, गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और शिल्पा शुक्ला भी हैं।
फिल्म युधरा नाम के एक शख्स की कहानी है। जो अपने गुस्से की समस्या से जूझ रहा है। उसे एक शक्तिशाली ड्रग सिंडिकेट को खत्म करने का गुप्त मिशन सौंपा जाता है। युधरा जिम्मेदारी स्वीकार करता है क्योंकि वह अपने माता-पिता की मौत का बदला लेना चाहता है।
बता दें कि अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने 2016 में सिटकॉम ‘लाइफ सही है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म चार रूममेट्स के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके बाद उन्होंने 2017 की वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ में किशोर क्रिकेटर प्रशांत कनौजिया की भूमिका निभाई, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से प्रेरित थी।
इस शो में विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, तनुज विरवानी, अंगद बेदी, सयानी गुप्ता और ने भी सिद्धांत के साथ काम किया था। वह 2019 में तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत म्यूजिकल ड्रामा ‘गली बॉय’ में एमसी शेर की भूमिका निभाई, जिसे जोया अख्तर ने निर्देशित किया था। इस फिल्म की स्क्रिप्ट अख्तर और रीमा कागती ने लिखी थी।
Updated 14:43 IST, September 22nd 2024