Published 16:22 IST, September 20th 2024
गायकी की दुनिया में कमाया नाम, फिर जूस ने ले ली जान? कैसे 27 साल की मशहूर सिंगर की मौत बनी पहेली
Ruksana Bano Death Mystery: संबलपुरी सिंगर रुकसाना बानो की मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है। 27 साल की सिंगर की AIIMS भुवनेश्वर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
Ruksana Bano Death Mystery: ओडिशा म्यूजिक इंडस्ट्री में बेहद कम समय में शोहरत हासिल करने वाली संबलपुरी सिंगर रुकसाना बानो की मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है। 27 साल की सिंगर की AIIMS भुवनेश्वर में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवारवालों का आरोप है कि उसे जहर देकर मारा गया है।
इतनी कम उम्र में दुनिया को इस तरह से अलविदा कहने वाली सिंगर रुकसाना बानो की मौत दिन पर दिन पहेली बनती जा रही है। परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी में खुलासा किया है कि सिंगर ने करीब 15 दिन पहले शूटिंग के दौरान सेट पर जूस पी लिया था जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई।
सिंगर रुकसाना बानो की हुई हत्या?
ओडिशा की मशहूर सिंगर रुकसाना बानो ने 18 सितंबर को अंतिम सास ली थी। पिछले कई दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही थीं जिसमें उन्हें हॉस्पिटल बेड पर लेटे देखा जा सकता है। वो काफी कमजोर लग रही थीं। अगर वो तस्वीरें फैंस का दिल चीरने के लिए कम थीं तो अब उनके दुखद निधन की खबर ने उनके चाहनेवालों को सदमे में डाल दिया है।
आपको बता दें कि जूस पीने के बाद जब रुकसाना की तबीयत काफी बिगड़ने लगी थी तो उन्हें AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया। वो पिछले करीब 15 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थीं और अपना इलाज करा रही थीं। अब उनकी मौत के बाद सिंगर की बहन और मां ने सोशल मीडिया के जरिए चौंकाने वाला खुलासा किया है।
जूस में जहर देकर की हत्या?
उन्होंने इंस्टा पर लाइव आते हुए दावा किया है कि उनकी बेटी रुकसाना बानो की हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पश्चिमी ओडिशा के एक कॉम्पिटीटर सिंगर ने उन्हें जहर देकर मार डाला जो रुकसाना की कामयाबी से जलता था। हालांकि, उन्होंने अपने वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, हॉस्पिटल वालों का दावा है कि रुकसाना बानो का स्क्रब टाइफस (तेज बुखार) का इलाज चल रहा था और इसी दौरान उनकी बुधवार रात को मौत हो गई। वहीं, दूसरी तरफ दिवंगत सिंगर की मां और बहन ऐसा आरोप लगा रही हैं कि रुकसाना को बीते कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं। करीब 15 दिन पहले बोलनगीर में शूटिंग के वक्त बानो ने जूस पी लिया था जिसके बाद वो बीमार पड़ गईं और 27 अगस्त को भवानीपटना के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया।
तीन अस्पतालों में हुआ रुकसाना का इलाज
रुकसाना का इलाज तीन अस्पतालों में हुआ था। उन्हें बोलनगीर के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया और जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो सिंगर को बरगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ तो फिर उनका इलाज AIIMS भुवनेश्वर में हुआ जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिवारवालों का आरोप है कि रुकसाना बानो को धीमा जहर दिया गया था। किसी दूसरे सिंगर ने उनकी जान ली है। अब इन आरोपों के बाद पुलिस ने सिंगर की मौत की जांच शुरू कर दी है।
Updated 16:23 IST, September 20th 2024