Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:39 IST, April 1st 2024

हे भगवान! Uber से बुक किया 62 रु में ऑटो, आया 7.66 करोड़ का बिल; चक्कर खा गया कस्टमर

Noida: नोएडा के एक शख्स को ऑनलाइन ऑटो बुक करने पर 62 रुपये की राइड पर 7.66 करोड़ का बिल आया है।

Reported by: Sakshi Bansal
ऑनलाइन ऑटो बुक | Image: X

Noida: आजकल ऑनलाइन कैब या ऑटो बुक करना आम बात हो गई है। गांव हो या शहर… आप कैब बुक करके आराम से एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं। ऐसा ही कुछ सोचकर नोएडा के शख्स ने मशहूर ऑनलाइन कैब सर्विस Uber पर एक ऑटो बुक किया। हालांकि, जब उनका सफर पूरा हुआ तो कंपनी ने उन्हें करोड़ों रुपये का बिल थमा दिया। अब उस बिल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई हैं।

सोशल मीडिया पर एक छोटी सी क्लिप वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक ग्राहक के फोन पर ऑनलाइन कैब सर्विस कंपनी ने 7.66 करोड़ का बिल बनाकर दे दिया है। अब इस बिल को लेकर उसने कंपनी से जवाब मांगा है। 

62 रुपये की राइड पर कैसे आया करोड़ों का बिल?

अब ये मुद्दा सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस की वजह बन गया है। जैसे ही उस ग्राहक ने अपना दुखड़ा रोया, देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बाकी लोगों ने भी अपने एक्सपीरियंस सुनाने शुरू कर दिए। फिर सभी लोग धीरे धीरे कंपनी को एक्स पर टैग करते हुए अपनी असुविधा के बारे में बताने लगे। 

जिस मामले की हम बात कर रहे हैं, उसमें तो एक शख्स के साथ कमाल ही हो गया। उसने शुक्रवार की सुबह ऑनलाइन ऐप पर एक रेगुलर ऑटो बुक किया जिसके पैसे पहले कुल 62 रुपये दिखा रहा था। हालांकि, जब वह अपनी लोकेशन पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। उनके फोन पर 7,66,83,762 रुपये का बिल आ गया। वह हैरान रह गया कि आखिर 62 रुपये की राइड का बिल इतना ज्यादा कैसे आ सकता है।

वेटिंग टाइम का चार्ज 5,99,09189 रुपये 

अब उस पीड़ित शख्स के दोस्त ने उसका एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह अपने फोन में कैब की ऐप पर पूरा बिल दिखाता नजर आ रहा है। आपको ये देखकर ताज्जुब होगा कि कैसे राइड का किराया 1,67,74,647 रुपये था लेकिन वेटिंग टाइम का चार्ज 5,99,09189 रुपये दिखा रहा था। इतना ही नहीं, वीडियो में ये भी दिख रहा है कि प्रमोशन कॉस्ट के तौर पर 75 रुपये काट दिए गए हैं। 

कंपनी ने दिया मामले पर जवाब

इस बीच, ऑनलाइन कैब सर्विस कंपनी ने भी वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है। उन्होंने पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए घटना पर खेद जताया और लिखा कि वे मामले की जांच करेंगे। 

ये भी पढ़ेंः पोते के जन्म की इतनी खुशी, दादा ने घर आए किन्नरों को गिफ्ट किया 100 गज का प्लॉट, कही एक और बात

अपडेटेड 09:44 IST, April 1st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: