Published 15:21 IST, September 29th 2024
हार्दिक से तलाक के बाद गोवा पहुंचीं नताशा, बिकिनी पहनकर पूल में मिस्ट्री मैन संग कर रहीं मस्ती! PICS
Natasa: सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक इस समय गोवा में हैं। वो अकेली नहीं हैं, उनके साथ एक मिस्ट्री मैन भी है जिसकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं।
Natasa: सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक इस समय गोवा में हैं। वह लगातार गोवा के एक शानदार रिजॉर्ट से अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। हालांकि, फैंस ने एक चीज नोटिस कर ली। लगता है कि फैंस को पता चल गया है कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद नताशा किस मिस्ट्री मैन के साथ गोवा में चिल करने गई हैं।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने इसी साल जुलाई में सोशल मीडिया पर एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए अनाउंस किया था कि दोनों ने शादी के चार साल बाद तलाक लेने का फैसला कर लिया है। हालांकि, ये भी कहा कि वो मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश करने वाले हैं। इस बीच, नताशा गोवा पहुंच गई हैं जहां से उनकी बिकिनी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं।
हार्दिक से तलाक के बाद किसके साथ गोवा गईं नताशा?
एक्ट्रेस और मॉडल नताशा लगातार अपने इंस्टा हैंडल के जरिए गोवा से अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आ रही हैं। कभी वो बिकिनी पहनकर पूल में चिल करती नजर आती हैं तो कभी फ्रूट्स ब्रेकफास्ट का लुत्फ उठाती हैं। इस बीच, उन्होंने फैंस को अपने रिजॉर्ट की भी झलक दिखाई है।
ऐसे में फैंस सवाल कर रहे थे कि नताशा अकेले गोवा गई हैं या उनके साथ कोई और भी है। हालांकि, फैंस ने अब ये भी पता लगा लिया है। बता दें कि सर्बियाई मॉडल एलेक्जेंडर एलेक्स आईलिक (Aleksandar Alex Ilic) भी लगातार उसी रिजॉर्ट से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जहां नताशा ठहरी हुई हैं। उनकी तस्वीरों में भी लोकेशन और पूल सेम है।
नताशा और एलेक्जेंडर कर रहे डेट?
नताशा और एलेक्जेंडर एक ही जगह से ताल्लुक रखते हैं और काफी अच्छे दोस्त हैं। नताशा उन्हें सेका कहकर बुलाती हैं और अक्सर उनके साथ जिम से तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। कई बार दोनों के डेटिंग रूमर्स उड़े हैं लेकिन चर्चा तो काफी समय से ये भी है कि एलेक्जेंडर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ, हार्दिक का नाम ब्रिटिश-इंडियन सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों कथित तौर पर पिछले महीने ग्रीस में वेकेशन मनाते भी नजर आए थे।
Updated 15:21 IST, September 29th 2024