Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:39 IST, June 20th 2024

VIDEO: रील के लिए जोखिम में डाली जान, बिल्डिंग की छत से लटक गई लड़की, आकाश चोपड़ा के भी उड़े होश

Viral Video: एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक लड़के ने एक लड़की को हाथ से पकड़ा होता है जबकि वो बिल्डिंग से लटकी हुई है।

Reported by: Sakshi Bansal

Viral Video: शोहरत का नशा ऐसा होता है कि लोग अपनी जान भी दांव पर लगाने को तैयार हो जाते हैं। सोशल मीडिया के जमाने में सबको वायरल होने का चस्का लगा है। ऐसे में लोग चंद मिनट के फेम के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे ही तीन लोगों का वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की बिल्डिंग से लटकती नजर आ रही है।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक लड़के ने एक लड़की को हाथ से पकड़ा होता है जबकि वो बिल्डिंग से लटकी हुई है। वही, तीसरा लड़का इसका वीडियो बना रहा होता है। ये वीडियो पुणे के जम्भुलवाड़ी इलाके का बताया जा रहा है। 

रील के लिए बिल्डिंग से नीचे लटक गई लड़की

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वो लड़का और लड़की हाथों की ग्रिप चेक कर रहे होते हैं। पहले तो लड़की ने अपने दोनों हाथों से लड़के को पकड़ा होता है लेकिन वह थोड़ी देर बाद उसका दूसरा हाथ छोड़ देती है और एक केवल एक हाथ के भरोसे इमारत पर लटकी होती है।

सबसे कमाल की बात तो ये है कि जहां इस वीडियो को देख बच्चों से लेकर बड़ों तक के होश उड़ गए हैं, वहीं ये बेफिजूल स्टंट करने वाले लड़का और लड़की मुस्कुरा रहे होते हैं। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

आकाश चोपड़ा ने लगाई बच्चों को लताड़

क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी एक्स हैंडल के जरिए वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है- “इन लोगों की दिक्कत क्या है। कॉमन सेंस अब लोगों में कॉमन नहीं रहा”।

What’s wrong with these people??? Common sense is genuinely not common anymore. https://t.co/0mn5G7NgAq

— Aakash Chopra (@cricketaakash)

वायरल वीडियो की जांच कर रही पुलिस

अब वीडियो वायरल होने के बाद भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस रील बनाने वालों की पहचान कर रही है। उनका कहना है कि ये तीनों नाबालिग लग रहे थे।

ये भी पढ़ेंः दिल्‍ली एयरपोर्ट पर 'चाचा 420', कनाडा जाने के लिए 24 साल के युवक ने बदला गेटअप, ऐसे खुली पोल

अपडेटेड 14:48 IST, June 20th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: