पब्लिश्ड 23:48 IST, August 30th 2024
31 अगस्त को बड़ा धमाका करेगी ये दिग्गज बॉलीवुड सिंगर, पोस्ट में लिख दी सनसनी मचाने वाली बात
Bollywood की एक मशहूर सिंगर ने देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट से सनसनी मचा डाली है। दरअसल, इस पोस्ट में उन्होंने बड़े ऐलान की बात कही है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Shreya Ghoshal Big Announcement: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री मानी जाती है, जहां से आए दिन कोई न कोई चौंकाने वाली खबर सामने आ ही जाती है। कभी कोई एक्टर तो कभी एक्ट्रेस ऐसा ऐलान कर देते हैं, कि पूरी दुनिया हक्की-बक्की रह जाती है। इस लिस्ट में अब बॉलीवुड की एक दिग्गज सिंगर का नाम भी जुड़ गया है, जो कल यानी 31 अगस्त को बड़ा ऐलान करने जा रही है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि गायिका ने खुद कहा है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर श्रेया घोषाल की, जिन्होंने अपने सुरों के जादू से लाखों दिलों को जीता है और आज भी उनपर राज करती हैं। उन्होंने हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी, तेलगु, तमिल, बंगाली और पंजाबी फिल्मों में भी अपनी सुरीली आवाज की छाप छोड़ी है। श्रेया घोषाल ने अब तक 6 फिल्म फेयर अवार्ड्स अपने नाम किए हैं, लेकिन सिंगर के हालिया पोस्ट ने सोशल मीडिया से लेकर फैंस तक में खलबली मचा दी है।
श्रेया घोषाल ने किया सनसनीखेज पोस्ट
सिंगर श्रेया घोषाल ने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि पोस्ट में बड़ी बात क्या है? तो आपको बता दें कि उन्होंने इस पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा है, जो सनसनी मचाने वाला है।
श्रेया घोषाल ने इस पोस्ट में लिखा, 'कल सुबह एक महत्वपूर्ण घोषणा करने वाली हूं। उम्मीद है कि आप सभी इस फैसले में मेरा सपोर्ट करेंगे।'
अपडेटेड 23:53 IST, August 30th 2024