Download the all-new Republic app:

Published 21:20 IST, December 8th 2024

Neem Karauli Baba के आश्रम पहुंचे भोजपुरी स्टार Nirahua, हाथ जोड़ कर बोले - कृपा बनी रहे

भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे दिनेश लाल यादव उत्तराखंड स्थित बाबा नीम करौली के आश्रम पहुंचे। कैंची धाम पहुंचे अभिनेता-गायक ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों संग खुशी बांटी।

Follow: Google News Icon
×

Share


कैंची धाम पहुंचे दिनेश लाल | Image: instagram

Nirahua Reached Neem Karauli Baba Ashram: भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे दिनेश लाल यादव उत्तराखंड स्थित बाबा नीम करौली के आश्रम पहुंचे। कैंची धाम पहुंचे अभिनेता-गायक ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों संग खुशी बांटी। इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक वीडियो साझा कर ‘निरहुआ रिक्शावाला’ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "सीताराम कैंची धाम नीम करौली बाबा की कृपा सब पर बनी रहे।" निरहुआ ने दो वीडियो क्लिप साझा किए हैं। जिसमें से एक में उत्तराखंड का प्राकृतिक सौंदर्य तो दूसरे में श्री कैंची धाम मंदिर दिख रहा है।

बैकग्राउंड में सीताराम धुन सुनाई दे रही है। उनके इस पोस्ट पर फैंस ने दिल खोलकर रिएक्ट किया है। कुछ ऐसे भी हैं जो मायूस भी हैं। मायूसी इस बात की अपने पसंदीदा स्टार के उत्तराखंड में होने की उन्हें भनक तक नहीं लग पाई। वैसे, भोजपुरी सिनेमा के सफल अभिनेता सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। अभिनेता का अकाउंट उनके एक से बढ़कर एक पोस्ट से गुलजार रहता है। निरहुआ नाम से मशहूर अभिनेता अक्सर अभिनेत्री आम्रपाली के साथ मजेदार रील बनाते रहते हैं। एक्टर भाजपा नेता भी हैं। अभिनेता ने हाल ही में फिल्म 'संकल्प' की शूटिंग पूरी की है।

निरहुआ ने 'संकल्प' की कहानी के बारे में बात करते हुए बताया था, "यह फिल्म एक आम आदमी के संघर्ष और उसके दृढ़ संकल्प पर आधारित है। उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म में एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहा हूं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई मुश्किलों का सामना करता है। यह युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक फिल्म है। फिल्म की शूटिंग देश के अलग-अलग लोकेशन पर की गई। फिल्म के निर्माताओं ने दावा किया कि इसमें शानदार गाने और दमदार म्यूजिक है।"

दिनेश लाल ने 'निरहुआ रिक्शावाला', 'निरहुआ हिंदुस्तानी', 'पटना से पाकिस्तान', 'निरहुआ हिन्दुस्तानी 2', 'काशी अमरनाथ', 'निरहुआ चलल लंदन', 'शेर-ए-हिन्दुस्तान', 'बॉर्डर', 'निरहुआ हिन्दुस्तानी 3', 'निरहुआ चलल ससुराल', 'निरहुआ चलल ससुराल 2', 'बिंदेशिया', 'सात सहेलियां', 'कइसे कहीं तोहरा से प्यार हो गईल' जैसी सफल फिल्मों में काम किया है। दिनेश लाल यादव 'बिग बॉस' में भी भाग ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें… सास शर्मिला टैगोर को करीना कपूर ने 80वें जन्मदिन पर इस अंदाज में दी बधाई

Updated 21:20 IST, December 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.