Download the all-new Republic app:

Published 19:30 IST, December 4th 2024

अभिषेक संग डेटिंग की अफवाहों के बीच निमरत कौर को मिला ‘नया साथी’

अभिषेक के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर को नया साथी मिल गया है। जो उनके साथ चाय का लुत्फ उठाता है।

Follow: Google News Icon
×

Share


अभिषेक संग डेटिंग की अफवाहों के बीच निमरत कौर को मिला ‘नया साथी’ | Image: X

अभिषेक के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर को नया साथी मिल गया है। जो उनके साथ चाय का लुत्फ उठाता है। हाल ही में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी अपनी पालतू बिल्ली की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ ‘एयरलिफ्ट’ की अभिनेत्री ने लिखा, “अपने चाय के साथी के साथ घर वापसी।”

तस्वीर में निमरत की बिल्ली को उनके साथ सोफे पर बैठे हुए देखा जा सकता है। हाल ही में अभिनेत्री अपने फोटो-शेयरिंग ऐप पर काफी सक्रिय रही हैं। इससे पहले, उन्होंने फूलों के खेत में पोज देते हुए अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसमें उन्होंने लिखा था- "खिलखिलाते खेतों में खेलती हुई खातून क्या पांच लगातार बोल सकते हो मेरे यार!?"

कुछ हफ्ते पहले, ‘दसवीं’ की अभिनेत्री ने एक पोस्ट के लिए सुर्खियां बटोरी थीं। इसमें उन्होंने इतनी गहरी दोस्ती के बारे में बात की थी कि लोग ईर्ष्या करते हैं। उन्होंने एक मजेदार रील शेयर की, जिसमें वह फर्श पर बैठी हुई थीं और एक ट्रेंडिंग डायलॉग पर लिप-सिंक कर रही थीं। ये डायलॉग था- "फ्रेंडशिप इन्नी पक्की होनी चाहिए दी, लोकि देखते ही जल जाएं, जल जां। कहें हॉ ऐदा।"

इस रील के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, मेरी और केसी (करमचंद) की दोस्ती तो ऐसी है...अपने सबसे अच्छे दोस्त को टैग करें।

निमरत कौर हाल ही में अभिषेक बच्चन से रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहीं।

अफवाहें सामने आने के बाद से, उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं कुछ लोगों ने उन पर अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी तोड़ने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया था।

हालांकि, बच्चन परिवार के एक करीबी सूत्र ने इन आरोपों को सिरे सो खारिज कर दिया था।

सूत्र ने कहा था, "इन अफवाहों में जरा भी सच्चाई नहीं है। हमें आश्चर्य है कि महिला (निमरत कौर) ने इसका खंडन क्यों नहीं किया। अभिषेक चुप हैं क्योंकि उनके जीवन में अभी बहुत कुछ चल रहा है और उन्हें किसी भी विवाद से बचने की सलाह दी गई है।"

निमरत ने भी अफवाहों पर कहा कि चाहे वह कुछ भी करें, लोग हमेशा वही कहेंगे जो वे चाहते हैं इसलिए वह अपने काम पर ध्यान देना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें - युवा दर्शकों को क्यों पसंद आया 'एंग्री यंग मैन' का किरदार?

Updated 19:30 IST, December 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.