पब्लिश्ड 17:24 IST, July 12th 2024
Anant-Radhika Wedding: शादी से सामने आई अंबानी परिवार की पहली झलक, दिखा हर किसी का रॉयल लुक; PHOTOS
अनंत-राधिका से शादी से अंबानी परिवार की पहली झलक सामने आई है। इस दौरान हर किसी का रॉयल लुक देखने को मिला।
- मनोरंजन
- 2 min read
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अंबानी परिवार में अनंत की शादी का जश्न शुरू हो चुका है। बारात एंटीलिया से निकलकर मुंबई जियो सेंटर पहुंच चुकी है। शादी से दूल्हे राजा अनंत अंबानी समेत पूरे अंबानी परिवार की पहली झलक भी सामने आ गई है।
अनंत और राधिका आज रात 9.30 बजे सात फेरे लेंगे। शादी के लिए अनंत की बारात वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गई। वेडिंग वेन्यू पर अंबानी परिवार ने रॉयल एंट्री ली। इस दौरान पूरे परिवार को साथ में पोज देते हुए भी देखा गया।
एक साथ दिखा पूरा अंबानी परिवार
एक फ्रेम में पूरा परिवार नजर आया। तस्वीर में मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और आकाश अंबानी, उनकी पत्नी श्लोका मेहता, ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में नजर आए। इस दौरान अनंत अंबानी अपने पिता मुकेश अंबानी का हाथ थामे नजर आए। पूरे परिवार का लुक एकदम रॉयल दिखा।
दूल्हा बने अनंत अंबानी गोल्डन शेरवानी नजर आए। अनंत की शादी में पिंक लहंगे में श्लोका बेहद खूबसूरत दिखीं।
फूलों से सजी कार से पहुंचे जियो सेंटर पहुंचे अनंत
अपनी दुल्हनिया राधिका मर्चेंट को लेने दूल्हे राजा अनंत अंबानी एंटीलिया से जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे। फूलों की चादर से सजी अनंत की कार मेन अट्रैक्शन रही। ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ बारात एंटीलिया से निकलीं।
कब होगी कौन सी रस्म?
अनंत-राधिका की शादी के लिए मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। थोड़ी देर बाद मिलनी यानी मिलन की रस्म की जाएगी। वहीं, रात को 8 बजे दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहनाएंगे। वहीं रात 9 बजकर 30 मिनट पर लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म होगी।
अनंत-राधिका की शादी के लिए मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। देश-विदेश की कई हस्तियां इस शादी में शामिल होने जा रही हैं। WWE स्टार जॉन सीना अनंत-राधिका की शादी में इंडियन आउटफिट में नजर आए। इसके बाद इंटरनेशनल सेलिब्रिटी किम कार्दशियन भी अंबानी परिवार की शादी में शामिल होंगी।
अंबानी परिवार में अनंत की शादी का जश्न अभी जारी रहेगा। शादी के बाद 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन होगा।
अपडेटेड 17:58 IST, July 12th 2024