Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:16 IST, May 5th 2023

The Kerala Story Review: क्या है कहानी उनकी जिन्हें 'न जमीं मिली न फलक मिला'! लोगों की आ रही ऐसी प्रतिक्रिया...

क्या द केरल स्टोरी उस उन लड़कियों की कहानी है जिन्हें आतंकियों के सेफ हेवन तक पहुंचाने के लिए बरगलाया गया? क्या है कहानी की सच्चाई? आइए जानते हैं।

Picture Courtesy: thekeralastory/instagaram | Image: self

The Kerala Story Review: 'न जमीं मिली न फलक मिला' गाने में फिल्म की आत्मा है, जो सुनने वाले की रूह तक कंपा देता है। The Kerala Story में फिल्ममेकर सुदीप्तो सेन ने उस दर्द को बयां किया है, जो केरल की उन युवतियों ने सहा जिनका ब्रेनवॉश किया गया। कैसे उनका धर्मांतरण कराया गया, Sexually Harass कर ISIS के लड़ाकों की फौज में शामिल कराया गया और फिर काम निकलने के बाद ठिकाने लगा दिया गया। फिल्म के स्क्रीनिंग के बाद अब Experts और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी आ रही है।

फिल्म लैंड ऑफ गॉड (केरल) से लैंड ऑफ Hell में बदले गए देश (अफगानिस्तान) में आतंकियों के बदरंग चेहरे को दिखाती है। प्रोड्यूसर से लेकर फिल्म की कास्ट का कहना है कि ये एजेंडा नहीं सच्चाई है, जिससे हर भारतीय को सरोकार होना चाहिए। फिल्म फ्रेम दर फ्रेम उसको जाहिर भी करती है। आज जब सोशल मीडिया को धार्मिक उन्माद फैलाने का दोषी बताया जाता है, ऐसे समय में ये फिल्म Thought-Provoking Visual Document है, जिससे आंखें खुलती हैं।

क्या है 'द केरल स्टोरी' की कहानी?

रोंगटे खड़े करने वाले ट्रेलर के बाद फिल्म से उम्मीदें बढ़ना लाजिमी था, हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी? ये कहानी शालिनी उन्नीकृष्णन से फातिमा बनने वाली नर्सिंग स्टूडेंट की है। ट्रेलर देखने से पता चलता है कि हिंदू लड़की को अगवा किया जाता है उसको बरगलाया जाता है। ब्रेनवॉश के बाद Islam  कबूल कराया जाता है और फिर वो आईएसआईएस की आतंकी बन जाती है। जो कुछ अरसे बाद खुद को बचाने के लिए ही जेल में पहुंच जाती है।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अदा शर्मा ने खूबसूरती से कैरेक्टर को पकड़ा है। वो उन लड़कियों की नुमाइंदगी करती सहज लगती हैं जो धर्म के नाम पर अंधेरे में धकेली जा रही हैं। फिल्म में अदा ने कहीं भी मलयाली एक्सेंट को छोड़ा नहीं है, फिर चाहे वो हिंदी बोल रही हों या फिर अंग्रेजी में अपनी बात रख रही हों। ये एक चीज उन्हें कलाकार के तौर पर स्थापित करती है।

योगिता बिहानी क्लाइमक्स सीन में जबरदस्त अदायगी करती हैं। वो अकेले ही जिस तरह से चेहरे के भावों से दिल को चीरती हुई अपनी बात कहती हैं वो हाई प्वाइंट है फिल्म का। प्रणय पचौरी से लेकर उमर शरीफ ने भी अपने रोल को जस्टिफाई किया है।

आंकड़ों की जुबानी दर्द की कहानी

केरल स्टोरी आंकड़ों पर बेस्ड कहानी है, जिसमें बताया गया है कि कैसे गलत जानकारी के चलते केरल के लड़के, और Godmen मिल कर मजहब के नाम पर अफगानिस्तान और सिरिया में आतंकवाद को बढ़ाने में मदद करते हैं। 

पढ़ें-  Exclusive: फिल्म ‘The Kerala Story’ के मेकर्स ने कहा, 32 हजार ही है फिल्म में लड़कियों की संख्या

सुदीप्तो ने तो सिहरा दिया

स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद ही एक्सपर्ट्स ने कहा था- सुदीप्तो सफल रहे हैं उस डर को परदे पर उतारने में जिसमें सच्चाई है और जिससे वो युवतियां गुजरती हैं। फिल्म देखते-देखते दिलोदिमाग में खलबली सी मचती है। देखने वाला सोचने को मजबूर हो जाता है कि आखिर क्यों नादान, मासूम लड़कियों को नर्क की आग में झोंक दिया गया? क्यों उन्हें सीधी सादी लड़की से आतंकी बना दिया गया?

निर्देशक के लिए ये कोई आम सा विषय नहीं था। जैसे टीम कह भी चुकी है कि 7 साल के रिसर्च के बाद सच को परदे के हवाले किया गया। सुदीप्तो हर डिपार्टमेंट में विनर साबित होते हैं। ये बड़ा टास्क उन्होंने गंभीरता से और पूरी सच्चाई से निभाया है, देखते वक्त लग सकता है कि ये तो अतार्किक है लेकिन फ्रेम दर फ्रेम फैक्ट्स उनकी सोच को सही तरीके से पेश करता चला जाता है। निर्देशक ने समाज,सत्ता और राजनीतिज्ञों की सोच पर जबरदस्त चोट की है।

द केरल स्टोरी दिल को भेदती है, सिसकती युवतियों की कही अनकही बातों को देखने वालों से साझा करती है। विलाप झूठा नहीं सच्चा लगता है। अच्छी बात ये है कि इंटेंस फिल्म को बैलेंस भी किया है सुदीप्तो ने। हंसती, खिलखिलाती शालिनी का बीता हुआ कल ठंडी हवा के झोंके सा लगता है।

रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर क्रेज

सोशल प्लेटफॉर्म पर फिल्म देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं। #thekeralastory ट्रेलर देखने के बाद से ही लोग कहने लगे चाहे एक लड़की की भी स्टोरी हो देखना तो बनता है। एक यूजर ने लिखा है, 'द कश्मीर फाइल्स के बाद एक और सच से सामना कराती फिल्म।' कुछ इसे मस्ट वॉच कैटेगरी में डाल रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें- The Kerala Story: फिल्म रिलीज से पहले अदा ने हाथियों को लगाया गले, फैंस बोल- 'फुल सपोर्ट'

अपडेटेड 08:23 IST, May 5th 2023

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: