पब्लिश्ड 12:32 IST, April 28th 2023
Ponniyin Selvan 2 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, फैंस ने बाहुबली से बताया बेहतर
सोशल मीडिया पर Ponniyin Selvan 2 के काफी अच्छे रिव्यू सामने आ रहे हैं ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। किसी ने PS 2 को 'भारतीय सिनेमा का एक गौरव' बताया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read
Ponniyin Selvan 2 Review: टॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' को 28 अप्रैल 2023 को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भाषा में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के साथ ही डायरेक्टर मणिरत्नम की इस फिल्म ने धूम मचा दी है। सोशल मीडिया पर लोग पोन्नियिन सेलवन को 'भारतीय सिनेमा का पूर्ण गौरव' बता रहे हैं।
पोन्नियिन सेलवन के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी जिसके बाद से ही वह इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट करके उनकी उत्सुकता और भी बढ़ा दी थी। हालांकि, पोन्नियिन सेलवन 2 ने अब सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और दर्शकों ने फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो भी देख लिया है। जिसके बाद से हर तरफ इसके चर्चे हो रहे हैं।
Ponniyin Selvan 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
सोशल मीडिया पर पोन्नियिन सेलवन 2 के काफी अच्छे रिव्यू सामने आ रहे हैं ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। किसी ने PS 2 को 'भारतीय सिनेमा का एक गौरव' कहा तो वहीं, कुछ का मानना है कि यह एसएस राजामौली की बाहुबली 2 से भी बेहतर है। बता दें कि इस मूवी में ऐश्वर्या राय की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, 'पूरा ट्रेलर महाकाव्य है और इसमें ऐश्वर्या राय उनके संवाद, उनके भाव जबरदस्त हैं। इसके लिए एक्ट्रेस को अवॉर्ड जरुर मिलेगा। ऐसे ही तमाम रिव्यू सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।
फैंस को भाई चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की केमिस्ट्री
फिल्म में दर्शकों को चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की एक्टिंग, लुक, केमिस्ट्री और खूबसूरती खूब भा रही है। फैंस दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में आदित्य करिकालन और नंदिनी के रूप में दोनों सितारों ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है। वहीं, जयम रवि, कार्थी, त्रिशा और अन्य सितारे भी अपनी भूमिकाओं में दमदार दिखे हैं। एआर रहमान का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर कई दृश्यों में रोंगटे खड़े कर देता है।
कुछ यूजर्स को नहीं भाया Ponniyin Selvan का पार्ट 2
Ponniyin Selvan 2 की जहां फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं कुछ लोगों को फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। एक यूजर ने लिखा, 'पोन्नियिन सेलवन 2 में शानदर दृश्य, अच्छी शुरुआत, बीजी स्कोर लेकिन बावजूद इसके PS1 की तरह नहीं है ये काफी सुस्त है।' दूसरे ने कहा, 'पीएस 1 पीएस 2 से बेहतर था।' ऐसे ही कई लोगों के निगेटिव रिव्यूज भी देखने को मिल रहे हैं।
Ponniyin Selvan 2 में इन सितारों ने निभाई भूमिका
पोन्नियिन सेलवन 2 एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो कल्कि कृष्णमूर्ति के लोकप्रिय ऐतिहासिक उपन्यास पोन्नियिन सेलवन (द सन ऑफ पोन्नी) पर आधारित है। पोन्नियिन सेलवन 2 में साउथ सुपरस्टार विक्रम, त्रिशा, कार्थी, जयम रवि सहित कई बड़े सितारे शामिल हैं। इसमें शोभिता धूलिपाला और ऐश्वर्या लक्ष्मी भी हैं।
अपडेटेड 12:33 IST, April 28th 2023