Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:50 IST, March 15th 2024

Bastar The Naxal Story Review: ‘कमजोर दिल वाले ना देखें’- अदा शर्मा की फिल्म पर क्या बोले लोग?

Bastar The Naxal Story Review: नक्सलियों पर कई फिल्में बनी हैं लेकिन जिस तरह इस मुद्दे को अदा शर्मा की फिल्म में दिखाया है, वो कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है।

Reported by: Sakshi Bansal
बस्तर द नक्सल स्टोरी | Image: youtube

Bastar The Naxal Story Review: ‘द केरल स्टोरी’ के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) एक और फिल्म लेकर आ गई हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद के बारे में दिखाया गया है। इसका नाम है ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ जिसे उन्हीं सुदीप्तो सेन ने बनाया है जिन्होंने ‘केरल स्टोरी’ बनाई थी। आज चूंकि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो आइए जानते हैं कि दर्शकों को ये कितनी पसंद आ रही है।

विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रही है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जबकि ये रिलीज हो गई है कि लोग फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू साझा कर रहे हैं।

‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ के सोशल मीडिया रिएक्शन

वैसे तो नक्सलियों पर आज तक कई तरह की फिल्में बनी हैं लेकिन जिस तरह इस गंभीर मुद्दे को अदा शर्मा की फिल्म में दर्शाया गया है, वो कमजोर दिल वाले लोगों के लिए नहीं है। मेकर्स का दावा है कि ये कोई प्रोपेगेंडा फिल्म नहीं है और इसे बनाने के लिए उन्होंने काफी रिसर्च की थी। वह तथ्यों के आधार पर किसी से भी बहस करने को तैयार हैं। 

फिल्म की कहानी शुरू होती है छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से जहां तिरंगा फहरा रहे एक आदमी को नक्सली जान से मार देते हैं और उसके बेटे को उठाकर ले जाते हैं। बाद में एंट्री होती है पुलिस ऑफिसर नीरजा माधवन की जिसका एकमात्र मिशन नक्सलवाद को खत्म करना होता है। आगे ये दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे पिछले 10 सालों में नक्सलवाद पर काफी लगाम लग गई है। अब इस फिल्म को लेकर लोगों के पहले रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं जो मिक्स्ड हैं।

एक यूजर ने एक्स हैंडल पर लिखा- ‘अदा शर्मा ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है। मुबारक हो टीम बस्तर, आपने फिल्म नहीं बनाई, बल्कि एक आंदोलन शुरू किया है’। वहीं दूसरा यूजर लिखता है- ‘ये फिल्म टू द पोइंट बात करती है, कोई फालतू के सीन्स नहीं। ये फिल्म सबको थिएटर में जाकर देखनी चाहिए’। 

उनके अलावा, एक फिल्म क्रिटिक ने ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ को ‘डिजास्टर’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि ‘ये राजनीति से प्रेरित एक कहानी है जिसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है’। वहीं किसी ने इस फिल्म को ‘काफी बोरिंग’ भी बताया है।

फिल्म में अदा शर्मा के अलावा इंदिरा तिवारी, विजय कृष्णा, अनंग्शा बिस्वास, अभिकल्प गागड़ेकर, राइमा सेन, पूर्णेंदु भट्टाचार्य, सुब्रत दत्ता, नमन नितिन जैन, निधि मयूरी, किशोर कदम, शिल्पा शुक्ला और गंधाली जैन जैसे कलाकार भी नजर आए हैं।

ये भी पढ़ेंः Alia Bhatt ने धूमधाम से मनाया अपना 31वां बर्थडे, इस अंदाज में पहुंचे आकाश, ईशा अंबानी | VIDEO

Updated 12:03 IST, March 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.