पब्लिश्ड 20:20 IST, October 23rd 2024
2014 से Farah Khan ने क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म? प्रोड्यूसर ने कहा Big B हैं वजह
लोकप्रिय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के आगामी एपिसोड में फिल्म निर्माता फराह खान और अभिनेता बोमन ईरानी दिखेंगे। इस दौरान फराह खान ने 2014 से अब तक फिल्म न बनाने की अहम वजह बिग बी को बताया।
- मनोरंजन
- 2 min read
Farah Khan: लोकप्रिय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के आगामी एपिसोड में फिल्म निर्माता फराह खान और अभिनेता बोमन ईरानी दिखेंगे। इस दौरान फराह खान ने 2014 से अब तक फिल्म न बनाने की अहम वजह बिग बी को बताया। नए टीजर में फराह खान कूल दिख रही हैं। उन्होंने बताया कि 2014 में रिलीज हुई 'हैप्पी न्यू ईयर' के बाद से किसी फिल्म का निर्देशन नहीं किया है। इसके पीछे वजह कोई और नहीं अमिताभ बच्चन हैं। क्योंकि वो उन्हीं के साथ काम करना चाहती हैं।
बातचीत के दौरान फराह खान ने कहा किसी भी निर्देशक का करियर ग्राफ तब तक नहीं बढ़ता जब तक उन्हें ब्लू टिक नहीं मिल जाता है और ऐसा तब होता है जब आप अमिताभ जी के साथ फिल्म बनाते हैं। फराह खान की बातें सुनकर बिग बी मुस्कुरा देते हैं। यही नहीं इसके बाद अपनी-अपनी फिल्मों में बिग बी को लेने की इच्छा व्यक्त करते हुए फराह और बोमन ने अमिताभ को झट से फिल्म प्रस्ताव दे दिया, जिससे वह चौंक पड़े। फराह ने कहा सर, हमारे पास आपके लिए एक प्रोजेक्ट है! यही नहीं फराह ने फिल्म का टाइटल भी बताया।
उन्होंने कहा नाम है 'जब तक बच्चन'। आगे समझाते हुए कहा जब तक सूरज चांद रहेगा, बच्चन जी का नाम रहेगा! जैसे ही अमिताभ ने भौहें उठाते हुए उनकी ओर देखा फराह मजाकिया ढंग से 'बच्चन नंबर 1' और 'केवल बच्चन' जैसे टाइटल बोलकर हंसने लगीं। यह मजेदार एपिसोड 25 अक्टूबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। इससे पहले विद्या बालन और कार्तिक आर्यन हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होता है।
यह भी पढ़ें… पाकिस्तानी मॉडल Roma ने मिस वर्ल्ड ग्रैंड शो में बिकिनी में बरपाया कहर, कराची तक मची खलबली, VIDEO
अपडेटेड 20:20 IST, October 23rd 2024