Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:41 IST, January 21st 2025

जब 15 साल की रेखा को 32 साल का सुपरस्टार 5 मिनट तक जबरन करता रहा किस, डायरेक्टर ने नहीं बोला कट, रोने लगीं एक्ट्रेस

Rekha: अपनी डेब्यू फिल्म में रेखा केवल 15 साल की थीं जब उनके को-स्टार बिस्वजीत चटर्जी ने उन्हें जबरन किस कर दिया। इसके बाद एक्ट्रेस रोने लगी थीं।

Reported by: Sakshi Bansal
रेखा और बिस्वजीत चटर्जी का किसिंग सीन | Image: instagram

Rekha: बॉलीवुड की आइकॉनिक स्टार रेखा की पर्सनल लाइफ के साथ साथ उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी सुर्खियों में रही हैं। एक्ट्रेस अपनी डेब्यू फिल्म से ही लोगों की नजरों में आ गई थीं जब उनसे 17 साल बड़े को-स्टार बिस्वजीत चटर्जी (Biswajeet Chatterjee) ने उन्हें जबरन किस कर दिया था।

इस किस्से का जिक्र रेखा की जिंदगी पर आधारित किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया गया है, जिसे यासर उस्मान ने लिखा है। इस किताब में लिखा है कि कैसे जब रेखा ने 1969 की फिल्म ‘अंजाना सफर’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी, तब सेट पर उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिस याद को वो कभी अपने जेहन से मिटा नहीं पाएंगी।

जब रेखा को को-स्टार ने जबरन कर दिया किस

रेखा केवल 15 साल की मासूम बच्ची थीं जब शूटिंग के दौरान उनके साथ ये भयानक घटना घटी। किताब में लिखा है कि कैसे डायरेक्टर कुलजीत पाल और एक्टर बिस्वजीत ने रेखा को बताए बिना उनके साथ एक रोमांटिक सीन फिल्माने की योजना बनाई। जैसे ही फिल्म निर्माता ने 'एक्शन' कहा, बिस्वजीत ने रेखा को अपने पास खींच लिया और जबरदस्ती उनके होठों पर किस करने लग गए। 

इतना ही नहीं, डायरेक्टर ने काफी देर तक ‘कट’ नहीं कहा और एक्टर रेखा को पूरे पांच मिनट तक लगातार किस करते रहे। उन्होंने रेखा को कसके पकड़ लिया था और उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं हो रहे थे। एक्ट्रेस को इस किसिंग सीन का जरा भी अंदाजा नहीं था। उनके रोने जैसी हालत हो गई थी और पूरा चेहरा लाल हो गया था। जबकि वहां मौजूद क्रू मेंबर्स सीन देखकर सीटियां बजाने लग गए। 

सेंसरशिप में फंसा रेखा-बिस्वजीत का किसिंग सीन 

‘अंजाना सफर’ में रेखा और बिस्वजीत का लंबा किसिंग सीन सेंसरशिप में फंस गया था। भले ही फिल्म की शूटिंग 1969 में हुई थी, लेकिन रिलीज ये दस साल बाद 1979 में हुई। उस समय इस किसिंग सीन ने दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स का भी जमकर ध्यान खींच लिया था। हालांकि, प्रीमियर के समय फिल्म का शीर्षक बदलकर ‘दो शिकारी’ कर दिया गया। बाद में जब बिस्वजीत से पूछा गया कि बवाल होने के बाद भी इस सीन को फिल्म में क्यों रखा गया तो एक्टर ने हंसते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये डायरेक्टर का फैसला था और दर्शकों ने इस सीन को पसंद किया यानि ये एकदम सही फैसला था। 

ये भी पढे़ंः Punjab 95 की रिलीज पर बवाल तो दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, दी बैड न्यूज, कहा- सिचुएशन हमारे कंट्रोल में...

अपडेटेड 10:41 IST, January 21st 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: