Published 16:08 IST, October 15th 2024
'अगर हिरण मर जाए तो बिश्नोई...' लॉरेंस के टारगेट पर सलमान, अचानक वायरल हुआ विवेक ओबेरॉय का VIDEO
बाबा सिद्दीकी की हत्या और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली तो इसका कनेक्शन सलमान खान से जुड़ गया। इसी बीच विवेक ओबेरॉय का पुराना विडिओ वायरल हो रहा है।
Vivek Oberoi Viral Video: मुंबई में एनसीपी नेता और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के करीबी बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की सरेहाह हत्या के बाद दहशत का माहौल है। 12 अक्टूबर को जब पूरा देश दशहरा के जश्न में डूबा हुआ था तब मुंबई के बांद्रा में 3 शूटरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियों की बरसात कर दी। दो गोली उनके सीने पर लगी और वो लहूलुहान हो गए। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। इस घटना के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें ये दावा किया गया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने करवाई है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या और फिर इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली तो इसका कनेक्शन सीधे बॉलीवुड स्टार सलमान खान से जुड़ गया। ये बात अब किसी से छिपी नहीं है कि सलमान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में हैं। इसी साल बांद्रा स्थित उनके गैलक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग भी हुई थी। NIA ने भी अपनी रिपोर्ट में ये खुलासा किया कि लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर सलमान खान हैं। इसी बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का एक पुराना वीडियो सामने आया जिसमें वो बिश्नोई समाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
विवेक ओबेरॉय ने की थी बिश्नोई समाज की तारीफ
एक्टर विवेक ओबेरॉय इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसके पीछे की वजह है उनका ये पुराना भाषण जिसमें वो बिश्नोई समाज के बारे में बात कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में विवेक ओबेरॉय ने कहा था, ''आप बिश्नोई समाज के बारे में गूगल कर के देख लीजिए, दुनिया में ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि हर घर में, मेरे घर में भी, हम गाय का दूध निकालते हैं और बच्चों को पिलाते हैं। दुनिया में बिश्नोई समाज ही ऐसा है जहां पर अगर हिरण मर जाए तो बिश्नोई समाज की माताएं उनके बच्चे को छाती से लगाकर दूध पिलाती है।''
बता दें कि ये वीडियो पिछले साल फरवरी में दुबई में हुए एक इवेंट का है जिसमें विवेक ओबेरॉय ने बिश्नोई समाज की जमकर तारीफ की थी। ये भाषण अभी इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि बॉलीवुड के स्टार एक्टर सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके पीछे की एक वजह ये भी है कि सलमान और विवेक ओबेरॉय के रिश्ते अच्छे नहीं हैं। दोनों के बीच पुराना विवाद है जो अभी तक सुलझ नहीं सका है।
क्या है काला हिरण शिकार विवाद?
ये मामला 1998 का है। उस समय राजस्थान के जोधपुर में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग चल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान सलमान खान ने फिल्म के बाकी कलाकारों के साथ मिलकर काला हिरण का शिकार किया था। इस मामले में सलमान के ऊपर 4 अलग-अलग केस दर्ज हुए थे। 5 अप्रैल 2018 को काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, दो दिन बाद ही सलमान को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिली और वो उसी दिन से रिहा हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: लॉरेंस की हिटलिस्ट में सलमान का एक और करीबी, बाबा सिद्दीकी के बाद किसपर मंडराया मौत का खतरा?
Updated 16:08 IST, October 15th 2024