पब्लिश्ड 23:14 IST, January 9th 2025
बोल्ड रोल करना तृप्ति डिमरी को पड़ा भारी, मेकर्स ने दिखाया Aashiqui 3 से बाहर का रास्ता? बोले- हीरोइन मासूम ही...
Triptii Dimri: तृप्ति डिमरी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स ने एक्ट्रेस को 'आशिकी 3' से निकाल दिया है।
- मनोरंजन
- 3 min read
Triptii Dimri: ‘एनिमल’ के बाद से तृप्ति डिमरी की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है। उन्होंने बैक-टू-बैक बड़े बैनर की फिल्में साइन कीं। इनमें से एक था आइकॉनिक फ्रेंचाइजी ‘आशिकी’ (Aashiqui 3) का तीसरा पार्ट। फिल्म में उनकी जोड़ी कार्तिक आर्यन संग बनती। उन्होंने कथित तौर पर एक मुहूर्त शॉट भी शूट किया था। हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि तृप्ति डिमरी ‘आशिकी 3’ से बाहर हो गई हैं।
अब तृप्ति डिमरी ‘आशिकी 3’ का हिस्सा क्यों नहीं हैं, इसपर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। दोनों ही पक्षों की तरफ से इसे लेकर अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। जहां, एक तरफ ऐसी खबरें हैं कि प्रोडक्शन हाउस ने ही एक्ट्रेस को प्रोजेक्ट से निकाला है, वहीं दूसरी रिपोर्ट में लिखा है कि शूटिंग में देरी होने के चलते तृप्ति ने ही फिल्म छोड़ दी।
तृप्ति डिमरी को मेकर्स ने ‘आशिकी 3’ से बाहर निकाला?
मंगलवार को मिड-डे ने बताया कि तृप्ति अब ‘आशिकी 3’ नहीं कर रही हैं। पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि “तृप्ति फिल्म करने के लिए उत्साहित थीं लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला। आशिकी 3 के टाइटल को लेकर विवाद चल रहा है तो इसे अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है”। रिपोर्ट में कहा गया कि शूटिंग में देरी के कारण तृप्ति ने अपनी मर्जी से फिल्म छोड़ दी है।
हालांकि, अब अन्य मीडिया रिपोर्ट में लिखा है कि मेकर्स ने ही लुक टेस्ट के बाद तृप्ति को फिल्म से निकाल दिया। रिपोर्ट में इंडस्ट्री सूत्र के हवाले से लिखा है कि “आशिकी 3 की हीरोइन के चेहरे पर मासूमियत झलकनी चाहिए और जैसा कि फिल्म के पीछे की टीम ने देखा है, तृप्ति डिमरी अपनी हालिया फिल्मों के साथ कुछ ज्यादा ही एक्सपोज हो चुकी हैं जिससे वो अब इस रोमांटिक फिल्म में कास्ट नहीं हो सकती जो फीमेल लीड के आरचण में प्योरिटी की मांग करती है”।
‘आशिकी 3’ के लिए ठीक नहीं हैं तृप्ति डिमरी?
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद तृप्ति की इमेज बदलना भी इसका सबसे बड़ा कारण है। मेकर्स को नहीं लगता कि एक्ट्रेस ‘आशिकी 3’ के लिए ठीक बैठेंगी। एनिमल के बाद से वो सुर्खियों में नहीं रही और ना ही उनकी सोलो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रॉफिटेबल रही हैं।
हालांकि, अभी तक ना तृप्ति डिमरी और ना ही ‘आशिकी 3’ के मेकर्स की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स ने तृप्ति को जब साइन किया था, वो इंडस्ट्री में नई-नई थीं लेकिन तबसे वो अबतक 2-3 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
अपडेटेड 23:14 IST, January 9th 2025