पब्लिश्ड 20:24 IST, July 17th 2024
साजिश-चालाकी और धोखा की मनोरंजक कहानी है 'द हाइस्ट', नाद शाम की दमदार एक्टिंग जीत लेगी आपका दिल
Review: अनन्या ने सुमन राव का किरदार बेहतरीन ढंग से निभाया है। वह मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड 2019 रह चुकी हैं।
- मनोरंजन
- 3 min read
The Heist Movie Review: आदित्य अवांधे द्वारा निर्देशित और निकिता चतुर्वेदी द्वारा लिखित मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द हाइस्ट' आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म में शुरुआत से लेकर आखिर तक ऐसे-ऐसे सीन्स हैं जो आपके एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा देंगे और आपको सीट से बांधे रखेंगे।
इस फिल्म में साजिश, चालाकी और धोखा सब कुछ मिलाकर ऐसा सस्पेंस दिखाया गया है जो आपके लिए एंटरटेनमेंट का अलग ही डोज होगा।
कहानी एक्स-एफएटीएफ एजेंट अनन्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार सुमन राव ने निभाया है। उसकी मुलाकात मास्टर कॉन आर्टिस्ट नील से होती है। इस रोल में नाद शाम हैं। यह जोड़ी सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देने के लिए निकलती है। उनका टारगेट एक अरबपति भगोड़ा है, जिसकी संपत्ति अवैध रूप से अर्जित लाभ और तस्करी नेटवर्क पर बनी है। फिल्म ने उनके मिशन को एक ऐसी कहानी में बुना है जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखती है।
नाद शाम इस फिल्म के जरिए डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है। नील के रोल में, उन्होंने एक मास्टर कॉन आर्टिस्ट की चालाकी को इतनी प्रामाणिकता के साथ पर्दे पर दिखाया है कि यह भरोसा करना मुश्किल है कि यह उनकी पहली फिल्म है।
अनन्या ने सुमन राव का किरदार बेहतरीन ढंग से निभाया है। वह मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड 2019 रह चुकी हैं। एक्स-एफएटीएफ एजेंट के तौर पर पर्दे पर वह दमदार दिख रही हैं।
मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 नंदिनी गुप्ता फ्रेश दिखती हैं। वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना रही हैं। वहीं खलनायक की भूमिका निभाते हुए सिद्धांत कपूर अपने पिता शक्ति कपूर की याद दिला रहे हैं। प्रत्यक्ष राजभट्ट भी दमदार तरीके से उभर कर सामने आए हैं।
फरहीन वेंकापा और यश मोधावे द्वारा निर्मित, इस फिल्म में विजुअल और नैरेटिव बेहद जानदार है। अपूर्व वर्मा और कपिल बिष्ट सहित क्रिएटिव टीम ने बेहतरीन काम किया है, और एक ऐसी फिल्म बनाई है जो देखने में जितनी शानदार है उतनी ही कहानी में भी। खूबसूरत लोकेशन और सेट डिजाइन दर्शकों को ऐसी जगहों पर ले जाते हैं जो हिंदी सिनेमा में शायद ही कभी देखी गई हों।
'द हाइस्ट' के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के मेकर्स स्क्रीन पर दिखाई गई अब तक की सबसे बड़ी चोरी की कहानी होने का वादा करते हैं। यह फिल्म सस्पेंस और रोमांच से भरी एक रोलर कोस्टर राइड है।
निर्देशक आदित्य आवांधे ने बेहतरीन कहानी गढ़ी है।
'द हाइस्ट' एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों के दिलों-दिमाग में लंबे समय तक रहेगी। शानदार स्टोरीटेलिंग के चलते दर्शक फिल्म से खुद को जोड़ पाएंगे। अगर आप जीवन भर के रोमांचकारी अनुभव को मिस नहीं करना चाहते तो 'द हाइस्ट' बड़े पर्दे पर जरूर देखें!
निर्देशक: आदित्य आवांधे
कलाकार: नाद शाम, सुमन राव, सिद्धांत कपूर, जगत रावत और तस्नीम खान
लेखक: निकिता चतुर्वेदी
फिल्म की अवधि : 2 घंटे 9 मिनट
आईएएनएस रेटिंग: 4 स्टार
अपडेटेड 20:24 IST, July 17th 2024