Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:29 IST, November 1st 2024

शादी की 16वीं साहगिरह पर Tahira Kashyap ने Ayushmann Khurrana को दी बधाई, इस बड़ी गलती का किया जिक्र

Tahira Kashyap Post: फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने 16वीं मैरिज एनिवर्सरी पर आयुष्मान खुराना को बधाई दी, लेकिन इस दौरान उन्होंने बड़ी गलती का खुलासा भी किया।

Reported by: Sadhna Mishra
आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप | Image: Instagram

Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap Marriage Anniversary: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) सिंगर और एक्टर दोनों ही है और उनकी खास बात यह है कि वह हर किरदार को बखूबी निभाते हैं, जिसकी वजह से वह हमेशा ही फैंस के बीच काफी पसंद किए जाने वाले अभिनेता बने रहते हैं। वहीं सब के चहते एक्टर आज यानी 1 नवंबर, 2024 को अपनी शादी की 16वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर आयुष्मान की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap Marriage Anniversary) ने खास अंदाज में एक्टर को एनिवर्सरी विश की और साथ ही पिछले साल की गलती की भरपाई भी की।

फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर शादी (Marriage) की कुछ अनदेखी झलक फैंस के साथ शेयर की है। फोटोज के साथ ताहिरा ने एक नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होनें एक बड़ी गलती का जिक्र भी किया है। आइए इसके बारे में आगे जानते हैं।  

'बनावटी पोज के साथ यह सफर काफी लंबा रहा...'

ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap Instagram) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनकी शादी के समय की है, जिसमें ताहिरा ने मेंहदी, कलीरे और आयुष्मान की कुछ अनदेखी झलक दिखाई है। वहीं उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, 'यह काफी लंबा सफर रहा है! श्री गणेश के चित्रों से लेकर लाल जेबरा फूलों के बैकग्राउंड और बनावटी पोज के साथ यह सफर काफी लंबा रहा। हैप्पी एनिवर्सरी... वहीं इस पोस्ट के साथ ही ताहिरा ने पिछले साल गलत तारीख पर बधाई देने वाली बात याद कर लिखा आपको पिछले साल गलत डेट पर बधाई देने की भरपाई करते हुए हैप्पी एनिवर्सरी।'  

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, 'जब आप शर्मिंदगी का जश्न मनाते हैं तो आप वास्तव में प्यार में होते हैं।' आपको बता दें कि शेयर की गई तस्वीरें आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) और ताहिरा (Tahira Kashyap) की शादी (Ayushmann-Tahira Marriage) के समय की है, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन के रूप में बेहद प्यारे लग रहे हैं।

कब हुई थी आयुष्मान खुराना की शादी? (When Ayushmann Khurrana get married?)

आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कॉलेज के दिनों में ही ताहिरा कश्यप को दिल दे दिया है। जिसके बाद सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने साल 2008 में शादी की। हालांकि आज ताहिरा और आयुष्मान दो बच्चों के माता पिता हैंय़ ताहिरा ने 2012 में बेटे विराजवीर और 2014 में बेटी वरुष्का को जन्म दिया। 

यह भी पढ़ें…  Ananya Panday ने बर्थडे पर बांटे गिफ्ट, बोली- दो बार मत लेना, भड़के फैंस- ये फोटो खिचवाने की रिश्वत

अपडेटेड 16:29 IST, November 1st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: