Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:01 IST, January 15th 2025

डॉक्यूमेंट्री 'कुंभ: द पावर बैंक' लेकर आए सुभाष घई, महाकुंभ के अवसर पर हुई रिलीज

आस्था, विज्ञान और पौराणिक कथाओं के संगम पर बनी सुभाष घई की डॉक्यूमेंट्री 'कुंभ - द पावर बैंक' प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के अवसर पर रिलीज हो चुकी है। घई ने बताया कि उनकी डॉक्यूमेंट्री साइंस और माइथोलॉजी को एक साथ लाती है।

Subhash Ghai | Image: Subhash Ghai/Instagram

आस्था, विज्ञान और पौराणिक कथाओं के संगम पर बनी सुभाष घई की डॉक्यूमेंट्री 'कुंभ - द पावर बैंक' प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के अवसर पर रिलीज हो चुकी है। घई ने बताया कि उनकी डॉक्यूमेंट्री साइंस और माइथोलॉजी को एक साथ लाती है।

कुंभ पर बनी सुभाष घई की डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से हिंदू धर्म में आध्यात्मिकता को लेकर गहरी खोज करती है। डॉक्यूमेंट्री विज्ञान के साथ प्राचीन परंपरा के महत्व पर प्रकाश डालती है। सद्गुरु का ज्ञान और सुभाष घई की सिनेमाई प्रतिभा के साथ यह डॉक्यूमेंट्री दर्शकों को दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक सफर पर ले जाती है।

महाकुंभ को आस्तिक और नास्तिक दोनों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण बताते हुए सुभाष घई ने कहा, "इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से मैं महाकुंभ में विज्ञान और पौराणिक कथाओं के आकर्षक उनके बीच के संबंधों को उजागर करना चाहता था। पवित्र आयोजन ना केवल आस्था का उत्सव है, बल्कि सांस्कृतिक विरासत भी है।"

उन्होंने आगे कहा, “यह डॉक्यूमेंट्री पौराणिक कथाओं के प्राचीन ज्ञान को विज्ञान के तर्क से जोड़ता है।”

सोशल मीडिया पर एक्टिव घई ने महाकुंभ की एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हमने इसे बनाया, प्लीज महाकुंभ के पीछे के वैज्ञानिक कारणों पर यह डॉक्यूमेंट्री जरूर देखिए। हमने इसे अपने फिल्म स्कूल मुंबई के छात्रों के साथ मिलकर बनाया है। यह पौराणिक कारणों से परे है कि खुद को पॉजिटिव करने के लिए महाकुंभ में जाना चाहिए - 144 वर्षों में एक बार जीवन भर का मौका।"

प्रयागराज में वर्तमान में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिसमें दुनिया भर से संत इस शुभ अवसर पर आते हैं और संगम में स्नान करते हैं।

फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने 'कर्ज', 'हीरो', 'ताल', 'राम लखन' और अन्य सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है।

बता दें, सुभाष घई कुछ द‍िन पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए उन्होंने एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, "अब सब ठीक है।"

उन्होंने अपने एक्स पर लिखा था, “मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मेरे इतने सारे दोस्त मेरे स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं और अपना प्यार और स्नेह व्यक्त कर रहे हैं। आईएफएफआई गोवा में मेरे व्यस्त काम के बाद मेरी तबीयत खराब हो गई थी। अब सब ठीक है और जल्द ही आपसे मुलाकात होगी। फिर से मुस्कुराइए। धन्यवाद।”

ये भी पढ़ेंः फिर सुर्खियों में Coldplay का इंडिया टूर, अहमदाबाद शो के लिए जुड़े एडिशनल टिकट तो भड़के फैंस, बोले- बंद करो स्कैम

अपडेटेड 21:01 IST, January 15th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: