Published 07:19 IST, August 29th 2024
14वें दिन भी रिकॉर्ड तोड़ रही Stree 2, ‘पठान’ से लेकर ‘गदर 2’ तक, सबको चटाई धूल
Stree 2 Day 14 Box Office Collection: ओपनिंग डे के बाद पहली बार ऐसा होगा कि अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्त्री 2’ ने 10 करोड़ रुपए से कम की कमाई की है।
Stree 2 Day 14 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है और अभी भी फिल्म बड़े पर्दे पर धमाकेदार कमाई कर रही है। इसे रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और अभी भी ये हॉरर-कॉमेडी बॉक्स ऑफिस मीटर पर खूब नोट छाप रही है।
पंकज त्रिपाठी की कॉमिक टाइमिंग हो या अभिषेक बनर्जी की मासूमियत, फैंस को फिल्म ‘स्त्री 2’ से जुड़ी हर एक चीज पसंद आ रही है। यही कारण है कि केवल 12 दिनों में ही फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया।
फिल्म ‘स्त्री 2’ ने 14वें दिन किया कितना कलेक्शन?
शायद ओपनिंग डे के बाद पहली बार ऐसा होगा कि अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्त्री 2’ ने 10 करोड़ रुपए से कम की कमाई की है। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के हिसाब से, फिल्म ‘स्त्री 2’ ने डे 14 पर करीब 9.25 करोड़ रुपए कमाए हैं जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 424.05 करोड़ रुपए हो गया है।
जाहिर है कि अब सारे फेस्टिवल हॉलीडे खत्म हो चुके हैं और फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए दो हफ्ते भी हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब धीरे-धीरे कम ही होता जा रहा है। अब मेकर्स की नजरें इस वीकेंड पर है, अगर ‘स्त्री 2’ ने इस वीकेंड में भी धमाकेदार कमाई की तो अगले हफ्ते में फिल्म आराम से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी।
फिल्म ‘स्त्री 2’ ने सनी देओल की ‘गदर 2’ को पछाड़ा
फिल्म ‘स्त्री 2’ पहले दिन से ही बड़ी से बड़ी फिल्मों को टक्कर देती आई है। डे 14 के कलेक्शन की बात करें तो राजकुमार राव की फिल्म ने सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ को भी पछाड़ दिया है। ‘गदर 2’ ने 14वें दिन 8.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं ‘पठान’ भी इस मामले में ‘स्त्री 2’ से पीछे रह गई और डे 14 पर केवल 7.75 करोड़ की कमाई की है।
ये भी पढ़ेंः Stree 2 ने 12वें दिन किया कमाल, फिर 13वें दिन दिया शॉक, कहां तक पहुंची श्रद्धा-राजकुमार की गाड़ी?
Updated 07:19 IST, August 29th 2024