पब्लिश्ड 17:11 IST, October 19th 2024
इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है Singham Again का पहला गाना Jai Bajrangbali, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
Singham Again First Song Jai Bajrangbali: फैंस की एक्साइटमेंट्स को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए सिंघम अगेन के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है।
- मनोरंजन
- 3 min read
Singham Again First Song Jai Bajrangbali: रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस की मेकर्स ने एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। फिल्म के ट्रेलर के बाद अब इसका पहला गाना 'जय बजरंगबली' (Jai Bajrangbali) रिलीज कर दिया गया है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में रामायण ( Ramayan ) का ट्विस्ट फैंस में इस मूवी को लेकर और भी उत्सुकता जगा रहा है। वहीं जय बजरंगबली (Jai Bajrangbali) गाने में एक्शन और भक्ति की ट्विनिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है।
सिंघम अगेन का पहला गाना (Singham Again First Song Jai Bajrangbali) 19 अक्टूबर, 2024 को सारेगामाप म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। यह हनुमान चालीसा से प्रेरित है, जो एक्शन से भरपूर इस ट्रैक में चार चांद लगा रही है। इसमें रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) हनुमान बनकर अजय देवगन (Ajay Devgan) के काम बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं जैसे भगवान राम माता सीता को वापस लेकर आए थे वैसे ही अजय करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) को वापस लाते हैं।
त्योहारी सीजन के लिए एकदम सही साउंडट्रैक है जय बजरंगबली
सिंघम अगेन का पहला गाना 'जय बजरंगबली' (Jai Bajrangbali) फिल्म में अध्यात्म और ऊर्चा का एहसास कराता है। हनुमान चालीसा से प्रेरित यह शक्तिशाली ट्रैक त्योहारी सीजन के लिए एकदम सही साउंडट्रैक है। इस गाने में श्रीकृष्ण, करीमुल्लाह, अरुण कौंडिन्य, चैतू सत्संगी, श्री साई चरण, सुधांशु, रितेश जी राव, सात्विक जी राव, पृथ्वी चंद्रा, लक्ष्मी नायडू, अद्वितीय, श्रुति रंजनी, प्रणति, ऐश्वर्या दारुरी, साहिती चागंती, मनीषा पंडरंकी, श्रुतिका, लक्ष्मी मेघना, नादप्रिया और वाग्देवी सहित गायकों ने अपनी आवाज दी है। जो रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है और जमकर तहलका मचा रहा है।
कब रिलीज होगी सिंघम अगेन? (When will Singham again release?)
आपको बता दें कि इस गाने को थमन एस. ने कंपोज किया है और इसके बोल स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं। सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज किया गया था, जहां इसकी शानदार कहानी की झलक देखने को मिली। सिंघम के इस पार्ट में निडर बाजीराव सिंघम अपनी टीम के साथ अपनी पत्नी अवनि को बचाने के लिए एक मिशन पर निकलता है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस पुलिस ड्रामा में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार हैं। लोकप्रिय कॉप यूनिवर्स फिल्म 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज (Singham Again Release Date) होने वाली है। जिसका फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें… Emergency Release Date: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी, कब होगी रिलीज?
अपडेटेड 17:11 IST, October 19th 2024