Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:58 IST, October 24th 2024

EXCLUSIVE/ लॉरेंस बिश्नोई से मिलकर उसकी थेरेपी करना चाहती हैं सलमान की Ex GF सोमी, कहा- मैं उसे ठीक कर दूंगी

Somy Ali: सोमी अली बीते दिनों विवादों में आ गई थीं जब उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई से बात करने की इच्छा जताई। अब उन्होंने रिपब्लिक भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है।

Reported by: Sakshi Bansal
लॉरेंस बिश्नोई और सोमी अली | Image: X, Republic Bharat

Somy Ali: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली बीते दिनों विवादों में आ गई थीं जब उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से बात करने की इच्छा जताई और ये भी पूछा कि वो कैसे उससे संपर्क कर सकती हैं। बता दें कि सोमी सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। सलमान खुद इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर होने को लेकर खबरों में छाए हुए हैं।

सोमी अली ने हाल ही में रिपब्लिक भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में इस पूरे विवाद पर अपना पक्ष रखा है। साथ ही, उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू क्यों लेना चाहती हैं।

लॉरेंस बिश्नोई से क्यों मिलना चाहती हैं सोमी अली?

सोमी अली ने बातचीत के दौरान बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर दुख जताया और कहा कि उनकी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। फिर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें नवंबर के अंत तक भारत का वीजा मिल सकता है और वो सबसे पहले राजस्थान जाना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि वो सबसे पहले बिश्नोई समाज के लीडर देवेंद्र से मिलेंगी। 

सोमी ने कहा- "मुझे बिश्नोई समाज से शिकायत नहीं है, मुझे उन सभी लोगों से शिकायत है जो मर्डर करते हैं। मैंने लॉरेंस बिश्नोई को वेबकूफ इसलिए बोला क्योंकि वो वकील है और केवल फेम पाने के लिए गैंगस्टर बना है"। 

लॉरेंस बिश्नोई की ‘थेरेपी’ करना चाहती हैं सोमी

सोमी ने कहा- “मैंने साइकोलोजिस्ट होने के नाते लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू चार बार देखा। आपकी आंखों के अंदर देखकर आपकी आत्मा का पता लगता है। मुझे पता लगा कि ये TRP के लिए खुद को गैंगस्टर बता रहा है। मैं उसका मनोविज्ञान जानना चाहती हूं। मैं जानना चाहती हूं कि उसके दिमाग में क्या खलल है”। 

एक्ट्रेस ने कहा कि वो प्रेस और सिक्योरिटी के साथ उसका इंटरव्यू लेना चाहती हैं ताकि जान सकें कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है और वो ऐसा क्यों कर रहा है। सोमी ने कहा कि वो साइकोलोजिस्ट हैं और लॉरेंस बिश्नोई से बात करके उसे थेरेपी देना चाहती हैं।

ये भी पढे़ंः 'अरे इसने अमीर आदमी से शादी कर ली', ऐसा कहने वालों पर भड़कीं दलजीत, कहा- वो कोई तोप बिजनेसमैन नहीं..

Updated 09:58 IST, October 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.