Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:16 IST, January 17th 2025

Saif Ali Khan: सैफ के हौसले को सलाम! 5 घंटे ऑपरेशन, रीढ़ से निकला 3 इंच लंबा चाकू... तो क्या सैफ और हमलावर के बीच हुई फाइट?

सैफ अली खान की सर्जरी करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि 5 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद एक्टर के रीढ़ की हड्डी से 3 इंच लंबा चाकू का टूकड़ा निकाला गया।

Reported by: Rupam Kumari
Saif Ali Khan Attack | Image: ANI/Republic

Saif Ali Khan Latest News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उन्हें के घर पर चोरी के मकसद से आए घुसपैठिए ने हमला कर दिया था। सैफ पर एक दो नहीं बल्कि 6 बार चाकू से हमला किया गया था। हमलावर ने एक्टर पर इतने बुरे तरीके से  हमला किया था कि चाकू टूटकर उनके रीढ़ की हड्डी में फंस गई थी। मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई। अब सैफ की सर्जरी करने वाले डॉक्टर भी उनके हौसले को सलाम कर रहे हैं और एक्टर को रियल हीरो बता रहे हैं।

 

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के बाद से परिवार और फैंस उनकी सलामत के लिए दुआ कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह से ही परिवारवालों का लीलावती अस्पताल पहुंचने का सिलसला भी से शुरू हो गया। इधर एक्टर के फैंस उनकी हेल्थ अपडेट को लेकर परेशान थे। शुक्रवार को सैफ की सर्जरी करने वाले डॉक्टरों ने उनके हेल्थ को लेकर पूरी डिटेल में जानकारी दी। डॉक्टरों ने यहा भी बताया कि सैफ में बहुत ज्यादा इम्प्रूवमेंट है और अब धीरे-धीरे चल पा रहे हैं। इस बीच अस्पताल से चाकू के उस टूकड़ें की फोटो भी वायरल हो रही है जो सैफ के शरीर से निकाली गई है।

सैफ अली खान के शरीर से निकला 3 इंच का चाकू

सैफ अली खान के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ नीरज ने बताया कि जब सैफ अली खान यहां पहुंचे तो वो खून से लथपथ थे, बावजूद वो चल रहे थे। डॉक्टर ने कहा कि फिल्मों में एक्शन दिखाने वाले सैफ रियल में भी हीरो है। सैफ की रीढ़ की हड्डी से 3 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है। 5 घंटे के ऑपरेशन के बाद रीढ़ की हड्डी से 3 इंच लंबा चाकू निकला गया।

डॉक्टर ने बताया सैफ को जान को कितना था खतरा
 

सैफ की सर्जरी करने वाले लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने बताया कि अगर सैफ अली खान के पीठ पर जिस 3 इंच के चाकू के हिस्से को निकाला गया है, अगर वो चाकू का हिस्सा मिलीमीटर भी और अंदर जाता तो सेफ की जान को खतरा हो सकता था। डॉक्टर ने बताया कि स्पाइन की हड्डियों से चाकू का हिस्सा सिर्फ मिलीमीटर दूर था। अगर चाकू और अंदर जाता तो स्पाइनल फ्लूइड लीक हो सकता था और जान का खतरा बन सकता था। फिर सैफ की बॉडी पर भी बड़ा असर हो सकता था।

 सैफ अली खान असली जिंदगी में भी हीरो-डॉ नितिन डांगे
 

फिल्मों में विलेन को एक झटके में चित्त करने वाले सैफ अली खान असली जिंदगी में भी हीरो से कम नहीं हैं। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर भी मान रहे हैं कि जिस तरह उनके शरीर में जख्म था वैसे में एक कदम चलना भी मुश्किल था। मगर वो काफी तेजी से रिक्वर कर रहे हैं। अब सवाल उठा रहा है कि उस रात को क्या क्या सैफ और हमलावर के बीच फाइट हुई थी। जिस तरह उनके शरीर से चाकू का टूकड़ा निकला उससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच हल्की फाइट भी हुई होगी।

15 जनवरी को क्या हुआ था?
 

बता दें कि 15 जनवरी, बुधवार को बांद्रा स्थित सैफ के घर देर रात करीब 2 बजे एक शख्स घुसा। चोरी करने के मकसद से एक्टर के घर में घुसे इस आदमी को पहले सैफ अली खान के घर काम करने वाली मेड ने देखा। जब वो चिल्लाई तो सैफ अली खान कमरे से बाहर निकले और फिर हमलावर ने उनपर चाकू से वार कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: 'वारिस अली, मेरे पति... उन्होंने कुछ किया नहीं, डरे क्यों', सैफ मामले में आया नया मोड़, कौन है महिला? जिसने किया बड़ा दावा

अपडेटेड 15:19 IST, January 17th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: