पब्लिश्ड 10:53 IST, January 17th 2025
'मुझे लगा करीना है...' सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला कौन? मेड के खुलासे से सनसनी
Saif Ali Khan के घर की मेड ने पुलिस को घटना की पूरी कहानी बताई है और उनके बयान पर ही मामले की FIR दर्ज हुई है।
- मनोरंजन
- 4 min read
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद इस पूरी घटना पर तरह-तरह के खुलासे हो रहे हैं। 15 जनवरी, बुधवार को देर रात कथित तौर पर एक शख्स ने सैफ पर चाकू से वार किया और वो लहूलुहान हो गए। कई रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि जिस वक्त एक्टर पर हमला हुआ उस समय उनकी पत्नी करीना कपूर खान घर में नहीं थीं। हालांकि, बाद में ऐसी भी खबरें सामने आई कि वारदात से कुछ देर पहले करीना वापस लौट आई थीं।
सैफ अली खान फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी सर्जरी पूरी हो चुकी है। राहत की बात ये है कि डॉक्टर ने कहा है कि वो अब खतरे से बाहर हैं। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अभी भी आईसीयू में हैं और उन्हें होश नहीं आई है। इन सब के बीच एक्टर के घर की मेड ने पुलिस को घटना की पूरी कहानी बताई है और उनके बयान पर ही मामले की FIR हुई है।
सैफ के घर आधी रात क्या-क्या हुआ?
सैफ अली खान के घर काम करने वाली नैनी इलियामा फिलिप वो शख्स हैं जिन्होंने सबसे पहले चोर को देखा। नैनी ने बुधवार को देर रात एक्टर के घर हुई खौफनाक वारदात की पूरी कहानी पुलिस को बता दिया है और फिलहाल उनके बयान पर ही मामले की जांच हो रही है। हालांकि, इस वारदात के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
पहला सवाल- जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है वो घटना के बाद (रात 2 बजकर 33 मिनट) का है। चोर को सीढ़ियों से उतरते हुए तो देखा गया, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि उसने घर में एंट्री कब और कैसे की?
दूसरा सवाल- इतनी हाई सिक्योरिटी अपार्टमेंट में एक शख्स पीठ पर बैग लिए 12वीं मंजिल तक पहुंचा कैसे। उसके बैग की चेकिंग क्यों नहीं हुई, जबकि उसके बाद चाकू और ब्लेड जैसे जानलेवा हथियार थे।
तीसरा सवाल- जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें देख सकते हैं कि शख्स कैमरे की तरफ ही देख रहा है। इस तस्वीर से भी कई सवाल उठ रहे हैं, और बड़ा सवाल ये भी है कि इतनी बड़ी वारदात के बाद भी उसने अपना चेहरा नहीं छुपाया है।
नैनी इलियामा फिलिप ने क्या कहा?
सैफ अली खान के घर की स्टाफ इलियामा फिलिप पिछले 4 सालों से एक्टर के बच्चों की देखभाल कर रही हैं। उन्होंने मुंबई की बांद्रा पुलिस को घटना की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि रात के करीब दो या ढाई बजे का समय रहा होगा। मुझे लगा कि कोई तैमूर और जेह के कमरे में घुस रहा है। एक पल के लिए मुझे लगा कि शायद मैम (करीना कपूर खान) हैं, वो बच्चों को देखने आई हैं। लेकिन मुझे कुछ गड़बड़ लगा फिर मुझे एक शख्स की परछाई दिखी। फिर मैंने देखा कि वो शख्स जेह के पास जा रहा है तो मैं उठ गई।
नैनी ने आगे बताया कि जब मैं उसके पास पहुंचीं तो उसने कहा कि कोई आवाज नहीं, कोई बाहर नहीं जाएगा। मैंने जेह को गोद में उठा लिया। शख्स के एक हाथ में लकड़ी का डंडा और एक हाथ में हैक्सा ब्लेड था। मैंने उससे पूछा तुम्हें क्या चाहिए? उसने कहा पैसे, मैंने कहा कितने पैसे। उसने कहा- एक करोड़। फिर उसने मुझपर हमला किया जिससे मुझे चोट लगी। मैंने शोर मचाया तो सैफ अली खान कमरे से बाहर आए। हमलावर ने भागने की कोशिश की और इसी दौरान उसने सैफ पर चाकू से वार कर दिया।
आखिरी बाद कहां दिखा हमलावर?
सैफ अली खान पर हुए अटैक के बाद मुंबई पुलिस तेजी से इस घटना की जांच में जुट गई है। शुक्रवार को बड़ी अपडेट सामने आई और पता लगा कि एक्टर पर चाकू से हमला करने वाले शख्स को आखिरी बार मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं, अब सबको पुलिस सैफ के घर पर पहुंची है और क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: खून से लथपथ थे सैफ अली खान, नहीं था ड्राइवर... पिता को ऑटो में अस्पताल लेकर पहुंचे इब्राहिम, पूरी कहानी
अपडेटेड 10:53 IST, January 17th 2025