Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:20 IST, July 27th 2024

प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी ने बनाई इंडो-इटेलियन डिश, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी बेटी मालती मैरी की फोटो शेयर की, जिसमें वह इंडो-इटेलियन डिश का लुत्फ उठाती दिख रही हैं।

मालती मैरी चोपड़ा जोनस | Image: instagram

Malti Marie Chopra Jonas: इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी बेटी मालती मैरी की फोटो शेयर की, जिसमें वह इंडो-इटेलियन डिश का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में मालती मैरी की फोटो शेयर की। फोटो में मालती ने वाइट फ्लोरल टी-शर्ट पहनी हुई है और उनके हाथ में एक रोटी है, जिस पर मोर्टाडेला सॉस लगी हुई हैं।

प्रियंका ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा: "मोर्टाडेला और रोटी," इसके बाद इंडियन और इटेलियन झंडे वाले इमोजी का इस्तेमाल किया। फिलहाल प्रियंका अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर 'द ब्लफ' की शूटिंग में बिजी हैं। 'द ब्लफ' में वह एक समुद्री डाकू की भूमिका निभाती दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन फ्रैंक ई. फ्लावर्स कर रहे हैं। फिल्म में कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतन नायडू भी हैं।

इसके अलावा, प्रियंका जल्द ही 'हेड्स ऑफ स्टेट' में नजर आएंगे। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में जॉन सीना और इदरीस एल्बा लीड रोल में नजर आएंगे।

प्रियंका के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद प्रियंका ने एक्टिंग करियर शुरू किया। 2002 में साउथ सुपरस्टार विजय दलपति तमिल फिल्म 'थमिजहन' में काम किया। साल 2003 में बॉलीवुड में एंट्री ली। वह सनी देओल और प्रीति जिंटा की फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' में दिखीं।

इसके बाद 'अंदाज', 'प्लान', 'किस्मत', 'असंभव', 'मुझसे शादी करोगी', 'ऐतराज', 'सलाम-ए-इश्क', 'बिग ब्रदर', 'द्रोणा', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'लव स्टोरी 2050', 'फैशन', 'डॉन 2', 'बर्फी', 'अग्निपथ', 'तेरी मेरी कहानी', 'जंजीर', 'कृष 3', 'बाजीराव-मस्तानी', 'गुंडे', 'मेरी कॉम', 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्मों में नजर आईं। इन फिल्मों में प्रियंका के निभाए किरदारों ने उन्हें एक अलग मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया।

वह अमेरिकन थ्रिलर सीरीज 'क्वांटिको' में एलेक्स पैरिश के रोल में नजर आईं। वह 'बेवॉच', 'इज नॉट इट रोमांटिक', 'द व्हाइट टाइगर' और 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन' में जैसी हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहीं। वह 2023 में रिलीज हुई सीरीज 'सिटाडेल' में एक्शन अवतार में नजर आई। 

यह भी पढ़ें… परिणीति चोपड़ा की मां ने 'पहले बच्चे' के लिए लिखा इमोशनल नोट

अपडेटेड 18:20 IST, July 27th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: