Published 09:29 IST, December 21st 2024
जब बिगड़ गई थी प्रियंका की नोज सर्जरी, लगभग खत्म हो गया था करियर, फिर इस डायरेक्टर के पास पहुंचीं...
Anil Sharma: डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सालों बाद खुलासा किया कि कैसे नोज सर्जरी बिगड़ने के बाद प्रियंका चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर जाने वाली थीं।
- मनोरंजन
- 2 min read
Anil Sharma: गदर फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 20 साल पुराना किस्सा साझा किया है जब नोज सर्जरी बिगड़ने के बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने घर वापस लौटने वाली थीं। उस वक्त कोई फिल्ममेकर प्रियंका के साथ काम करने को राजी नहीं हो रहा था, तब अनिल ने उन्हें मौका दिया।
अनिल शर्मा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में ये बात शेयर की है। उन्होंने खुलासा किया कि जब ऐतराज स्टार की नाक की सर्जरी खराब हो गई थी, तब उन्होंने लगभग फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था।
जब प्रियंका चोपड़ा की नोज सर्जरी हो गई थी खराब
अनिल शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान कहा- “मैंने कहीं पढ़ा था कि उन्होंने जूलिया रॉबर्ट्स की तरह दिखने के लिए सर्जरी कराई थी तो मैंने उन्हें डांटा भी। तब उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। उनकी नाक में कुछ दिक्कत थी, ये एक मेडिकल ऑपरेशन था जो गलत हो गया। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है”।
उन्होंने आगे बताया- “मैंने प्रियंका को बुलाया। मैंने उन्हें पांच लाख का टोकन दिया हुआ था। वो आई, पांच लाख का चेक लेकर। उन्होंने कहा, 'हमको तो सबने निकाल दिया हम तो बरेली जा रहे हैं कल, बस आपका इंतजार कर रहे थे'। मैं कनाडा से आया था तो मैंने कहा कि आप ये चेक रखो। उन्होंने कहा कि 'पिताजी तो पहले से ही बरेली चले गए हैं, उन्होंने वहां फिर से आर्मी जॉइन कर ली। उनकी मां भी डॉक्टर हैं तो वो बोलीं जाकर आपका प्रैक्टिस शुरू करूं। इसे तो डेढ़ साल लगेगा ठीक होने में, फिर आएंगे। यहां भाड़ा दे रहे हैं, क्या फायदा'। तो मैंने कहा नहीं रुको आप”।
अनिल शर्मा ने दिया था प्रियंका चोपड़ा को मौका
फिल्ममेकर ने आगे खुलासा किया कि कैसे वो प्रियंका चोपड़ा की काबिलियत पहचान चुके थे इसलिए उन्होंने उनकी मदद करने का फैसला किया। उन्होंने यशराज फिल्म्स में काम करने वाले एक सीनियर मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया और प्रियंका की नाक ठीक करने के लिए कहा। मेकअप होने के बाद नीता लुल्ला के साथ उनकी ड्रेस पर काम किया गया और फिर प्रियंका का स्क्रीन टेस्ट हुआ।
अनिल के मुताबिक, “फिर मैंने कुछ दिन बाद उसका स्क्रीन टेस्ट सब जगह भेजा तो सबने पूछा कि ये लड़की कौन है। तो मैंने कहा कि ये प्रियंका है। तो बस हो गया”।
Updated 09:29 IST, December 21st 2024