Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:30 IST, October 23rd 2024

Jaya Bachchan की मां Indira Bhaduri के निधन की खबर झूठी, परिवार के करीबी ने बताया सच

दिग्गज एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की मौत की खबर झूठी निकली है। सूत्रों ने इस खबर को झूठा बताते हुए कहा कि जया बच्चन की मां के निधन की खबर गलत है।

जया बच्चन की मां | Image: IANS

Jaya Bachchan Mother News: दिग्गज एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की मौत की खबर झूठी निकली है। सूत्रों ने इस खबर को झूठा बताते हुए कहा कि जया बच्चन की मां के निधन की खबर गलत है। जया बच्चन के परिवार के करीबी सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि यह खबर गलत है। बताया जा रहा है कि इंदिरा भादुड़ी भोपाल के अस्पताल में भर्ती हैं। कई मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने के बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

एक सूत्र ने कहा, “इस समय जया बच्चन और उनके परिवार में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हम अपने प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे भ्रामक या गलत खबरों से बचें।” उन्होंने आगे कहा कि मुश्किल समय में परिवार पर भावनात्मक बोझ बहुत अधिक है और उन्हें गलत रिपोर्टों के बोझ का सामना नहीं करना है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस समय बच्चन परिवार की गोपनीयता का सम्मान करें और भविष्य के अपडेट के लिए विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें।

76 वर्षीय जया ने हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है। उन्हें पद्म श्री सहित कई सम्मानों से सम्मानित किया गया है। उन्होंने साल 1963 में आई सत्यजीत रे की फिल्म 'महानगर' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 1971 में वे ऋषिकेश मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 'गुड्डी' में दिखाईं दी।

इसके अलावा जया ने 'उपहार', 'कोशिश', 'कोरा कागज', 'जंजीर', 'अभिमान', 'चुपके चुपके', 'मिली' और 'नौकर' जैसी फिल्मों में काम किया है। बाद में उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। इसके बाद वे 17 साल के लंबे अंतराल के बाद 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' में नजर आईं थीं। वे साल 2023 में आई फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' में भी अहम किरदार में दिखीं थीं। इसके अलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी नजर आए थे। 

यह भी पढ़ें… Priya Bapat की Karisma Kapoor से हुई मुलाकात

अपडेटेड 23:30 IST, October 23rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: