पब्लिश्ड 07:42 IST, April 18th 2024
Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Day 7: पानी में डूबे करोड़ों रुपये! अजय-अक्षय पर भारी पड़ीं करीना
Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Day 7: ईद के मौके पर ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बीच क्लैश हुआ था।
- मनोरंजन
- 2 min read
Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Day 7: अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आते ही बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई हैं। बड़े बजट पर बनी दोनों फिल्मों को थिएटर में दर्शक नहीं मिल रहे हैं। कछुए की रफ्तार में दोनों फिल्में आगे बढ़ रही हैं। आज ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को बड़े पर्दे पर एक हफ्ता पूरा हो चुका है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सातवें दिन दोनों फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया।
ईद के मौके पर ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बीच क्लैश हुआ था। लगा था कि दोनों बड़ी फिल्में एक साथ एक ही दिन रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस का मीटर आसमान में पहुंच जाएगा लेकिन यहां तो पूरी कहानी ही पलट गई। पहले दिन ही दोनों फिल्में क्रैश हो गईं।
धीरे-धीरे बढ़ रहा ‘मैदान’ का कलेक्शन
अमित शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मैदान’ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है जिसे रिव्यू तो अच्छे मिल रहे हैं, फिर भी फिल्म गुड वर्ड ऑफ माउथ का फायदा नहीं उठा पाई। Sacnilk ने सातवें दिन के शुरुआती आंकड़े साझा किए हैं जो दो करोड़ रुपये है। अब फिल्म का सात दिनों के बाद टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27.10 करोड़ रुपये हो गया है।
बता दें कि मंडे शुरू होने के बाद फिल्म एक करोड़ के करीब कमा रही थी लेकिन बुधवार को नंबर थोड़े से बढ़े हैं। हो सकता है कि वीकेंड तक फिल्म के आंकड़ों में थोड़ा इजाफा देखने को मिल जाए।
बॉक्स ऑफिस पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बुरा हाल
वहीं, दूसरी तरफ अली अब्बास जफर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बड़े पर्दे पर बिल्कुल भी सुधार नहीं दिखा रही है। 2.4 करोड़ रुपये की कमाई के बाद डे 7 पर फिल्म ने केवल 2.50 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। इसके बाद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का कुल कलेक्शन 48.20 करोड़ रुपये हो गया है।
एक हफ्ते में फिल्मों का इतना कम कलेक्शन मेकर्स को चिंता देने वाला है। इनसे बढ़िया कमाई तो करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म ‘क्रू’ ने की है। रिलीज होने के दो हफ्ते बाद तक भी फिल्म 1-2 करोड़ रुपये के बीच कमा रही थी।
अपडेटेड 08:32 IST, April 18th 2024