Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:40 IST, January 26th 2025

कृति खरबंदा को हुआ टाइफाइड, फैंस से बोलीं - 'आपके प्यार की जरूरत'

अभिनेत्री कृति खरबंदा टाइफाइड से पीड़ित हैं। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। खरबंदा ने फैंस से कहा कि उन्हें उनके प्यार की जरूरत है।

Kriti Kharbanda | Image: Instagram

अभिनेत्री कृति खरबंदा टाइफाइड से पीड़ित हैं। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। खरबंदा ने फैंस से कहा कि उन्हें उनके प्यार की जरूरत है। सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक नोट साझा कर प्रशंसकों को अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया।

उन्होंने लिखा, "सभी को हेलो। जीवन की छोटी-सी अपडेट। टाइफाइड ने मुझे जकड़ लिया है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में मैं ठीक हो जाऊंगी। प्यार और विचार भेजिए जो आपको लगता है कि मेरी मदद करेगा।"

इससे पहले अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लोहड़ी के जश्न के वीडियोज और तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें उनके साथ पति-अभिनेता पुलकित सम्राट और परिवार के अन्य सदस्य नजर आए थे।

पोस्ट को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, “हमारी पहली लोहड़ी।” कृति 'हाउसफुल 4', 'गेस्ट इन लंदन', 'शादी में जरूर आना' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी फिल्म 'शादी में जरूर आना' की रिलीज के सात साल पूरे होने का जश्न मनाया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पर्दे के पीछे की झलक (बीटीएस) से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने फिल्म के सफर को याद करते हुए प्रशंसकों के प्रति आभार जताया था।

2017 में रिलीज हुई फिल्म में कृति के साथ अभिनेता राजकुमार राव मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में कृति के किरदार का नाम आरती और राजकुमार के किरदार का नाम सत्तू था। ‘शादी में जरूर आना’ फिल्म में कृति खरबंदा और राजकुमार राव के साथ केके रैना, अलका अमीन, विपिन शर्मा, गोविंद नामदेव, नवनी परिहार, नयनी दीक्षित और मनोज पाहवा अहम भूमिकाओं में थे। फिल्म का निर्माण विनोद और मंजू बच्चन ने किया था।

ये भी पढ़ें- जान से मारने की धमकी के बीच मुंह ढक कर महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा, संगम में लगाई डुबकी, बोले- महादेव मेरे...


 

 

अपडेटेड 21:40 IST, January 26th 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: